पटना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुक्रवार को आरजेडी की इफ्तार पार्टी में पहुंचने से बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है. इस बारे में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. सीएम नीतीश कुमार ने साफ़ कहा है कि इस मुलाक़ात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि […]
पटना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुक्रवार को आरजेडी की इफ्तार पार्टी में पहुंचने से बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है. इस बारे में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. सीएम नीतीश कुमार ने साफ़ कहा है कि इस मुलाक़ात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी का निमंत्रण आया था तो गए थे. इसलिए इसके कोई राजनीतिक मायने ना निकाले जाएं.
आरजेडी न देखे मुंगेरीलाल के हसीं सपने- तारकेश्वर प्रसाद
सीएम नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी के शामिल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज़ हो गई हैं, इसपर उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि कोई यह ना समझे कि नीतीश आरजेडी में शामिल होने वाले है, इसलिए कोई भी (आरजेडी) मुंगेरीलाल के हसीं सपने न देखे क्योंकि मुंगेरीलाल के हसीन सपने कभी सच नहीं होते. गौरतलब है कि 2017 में महागठबंधन (RJD-JDU) सरकार गिरने के 5 साल बाद ये पहली बार था जब नीतीश कुमार राबड़ी आवास पर पहुंचे थे.
गौरतलब है कि आरजेडी की ओर से हर साल रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है. इस बार भी इफ्तार को लेकर आरजेडी ने जोरदार तैयारी की है. इसी बीच शाम में सीएम की सुरक्षा दल से जुड़े लोग भी राबड़ी आवास पहुंचे जिसके बाद इस बात की पुष्टि होने लगी कि नीतीश कुमार भी इफ्तार में शामिल होने वाले हैं.
महागठबंधन टूटने के बाद यह पहला मौका था जब नीतीश कुमार ऐसे आयोजन में राबड़ी आवास पर पहुंचें थे.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उनकी मां राबड़ी देवी की तरफ से नीतीश कुमार को भी इफ्तार पार्टी के लिए न्योता भेजा गया था. सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं को इफ्तार पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण खुद तेजस्वी यादव ने दिया था. अब नीतीश के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. JDU, BJP के बीच चल रही खटपट और बोचहां उपचुनाव में मिली जीत के बाद RJD इन दिनों नए सियासी समीकरणों को साधने में लगी हुई है.
पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में क्यों रची गई आतंकी साजिश, DGP दिलबाग सिंह ने बताई वजह