पटना. बिहार में इस समय दो सीटों पर उपचुनाव होना है, मोकामा और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव होना है. इन दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है, इसी कड़ी में चिराग पासवान ने भाजपा को दोनों सीट पर समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा नेताओं से लंबी बातचीत के बाद गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और इस मुलाकात में कई अहम् मुद्दों पर भी बात हुई, अब छठ और चुनाव खत्म होने के बाद फिर से पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात होनी है. लेकिन फिलहाल ये फैसला लिया गया है कि पार्टी हरसंभव मेहनत कर भाजपा उम्मीदवारों को जीताने की कोशिश करेगी और उन्हीं के लिए प्रचार करेगी. वहीं, अब चिराग के चुनाव प्रचार पर नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एनडीए के लिए चिराग के चुनाव प्रचार करने पर सीएम नीतीश ने कहा कि चिराग पहले से ही भाजपा के ही साथ हैं, वह सही कर रहा है. भाजपा के बारे में कही गई हमारी बातें सही साबित हुईं, वो तो पहले से ही एनडीए में ही थे, एनडीए ने धोखा दिया है.
इस दौरान जब चिराग से पूछा गया कि क्या एनडीए में उनकी वापसी तय मानी जा रही है, क्या अब वो मंत्री बनने वाले हैं, तब उन्होंने कहा कि फ़िलहाल सिर्फ उपचुनाव पर बात हुई है, आगे के कार्यक्रम को लेकर आगे बात की जाएगी, इसके साथ ही चिराग पासवान ने ये भी बताया कि गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा के समर्थन में प्रचार किया जाएगा, इसी कड़ी में संजय जायसवाल ने कहा कि चिराग पासवान शुरू से ही भाजपा का समर्थन करते आए हैं.
बिहार इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, दरअसल, बिहार की गोपालगंज और मोकामा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है लेकिन उपचुनाव से ठीक पहले महागठबंधन में बड़ी तकरार देखने को मिल रही है. दरअसल, नीतीश कुमार ने फैसला लिया है कि इन दोनों ही सीटों पर वो आरजेडी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेंगे.
Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था
विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, होटल ने हटाया
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…