Bihar CM Nitish Kumar on BJP Sadhvi Pragya: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने साध्वी प्रज्ञा को निकालने पर विचार करने की अपील बीजेपी से की है. नीतीश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी पर साध्वी प्रज्ञा के बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि उन्होंने इसे पार्टी का अंदरुनी मामला बताया है.
नई दिल्ली. Bihar CM Nitish Kumar on BJP Sadhvi Pragya: लोकसभा चुनाव 2019 में भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा की तरफ से नाथूराम गोडसे को लेकर दिए बयान के बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं. नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने के साध्वी के बयान पर अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी नसीहत दी है.
नीतीश कुमार ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को निकालने पर विचार करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी पर साध्वी के बयान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।. हालांकि नीतीश ने इसे भाजपा का अंदरुनी मामला बताया है. पटना में वोट डालने के बाद बूथ से बाहर निकलते समय नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही.
Bihar CM Nitish Kumar on BJP Sadhvi Pragya Singh's statement 'Godse is patriot': It is condemnable. What action the party takes is their internal matter. We should not tolerate such a statement. pic.twitter.com/QvCwALtRdT
— ANI (@ANI) May 19, 2019
Chief Minister of Bihar, Nitish Kumar: Elections should not be held over such a long duration, there was a long gap between each phase of voting. I will write to leaders of all parties to build a consensus on this. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/Qrh2ocDJpo
— ANI (@ANI) May 19, 2019
उन्होंने कहा कि मैं सभी दलों के नेताओं को लेटर लिखकर इस बात पर आम सहमति बनाने का प्रयास करूंगा कि चुनाव कम समय में पूरा होना चाहिए. नीतीश कुमार का कहना है कि देश में फरवरी-मार्च या फिर अक्टूबर-नवंबर के महीने में चुनाव होने चाहिए.
गौरतलब है कि भोपाल संसदीय सीट से चुनावी रण में उतरी साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई थी. चुनाव के शांतिपूर्ण ढंग से निपटने को लेकर कहा कि अब तो शांति का ही दौर है, अशांति का दौर तो हमारे आने से पहले 15 साल तक था.