पटना, नीतीश कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार हो गया है. राजभवन में कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. वहीं आज ही मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा हो गया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन और गृह विभाग समेत कुल पांच मंत्रालय रहेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य और पथ निर्माण समेत 4 मंत्रालय दिए गए हैं, बता दें तेजस्वी यादव गृह विभाग की मांग कर रहे थे, लेकिन नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने ही पास रखा है.
1- नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री)
– सामान्य प्रशासन
– गृह विभाग
– निगरानी
– मंत्रिमंडल सचिवालय
– निर्वाचन
2- उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव
– स्वास्थ्य विभाग
– पथ निर्माण विभाग
– नगर विकास एवं आवास विभाग
– ग्रामीण कार्य विभाग
3- विजय कुमार चौधरी:
– वित्त विभाग
– वाणिज्य कर विभाग
– संसदीय कार्य विभाग
4- बिजेंद्र प्रसाद यादव:
– ऊर्जा विभाग
– योजना एवं विकास विभाग
5- आलोक कुमार मेहता:
– राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
6- तेज प्रताप यादव:
– पर्यावरण, जल एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
7- आफाक आलम:
– पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
8- अशोक चौधरी:
– भवन निर्माण विभाग
9- श्रवण कुमार:
– ग्रामीण विकास विभाग
10- सुरेंद्र प्रसाद यादव:
– सहकारिता विभाग
11- रामानन्द यादव:
– खनन एवं भूतत्व विभाग
12- लेशी सिंह :
– खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
13- मदन सहनी:
समाज कल्याण विभाग
14- कुमार सर्वजीत:
पर्यटन विभाग
15- ललित कुमार यादव:
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग
16- संतोष कुमार सुमन:
अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग
17- संजय कुमार झा:
जल संसाधन विभाग
सूचना एवं जन संपर्क विभाग
18- शीला कुमारी:
परिवहन विभाग
19- समीर कुमार महासेठ
उद्योग विभाग
20- चन्द्र शेखर
शिक्षा विभाग
21- सुमित कुमार सिंह
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग
22- सुनील कुमार
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग
23- अनिता देवी
पिछड़ा वर्ण एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
24- जितेंद्र कुमार राय:
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग
25- जयन्त राज
लघु जल संसाधन विभाग
26- सुधाकर सिंह
कृषि विभाग
27- मोहम्मद जमा खान
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
28- मुरारी प्रसाद गौतम
पंचायती राज विभाग
29- कार्तिक कुमार
विधि विभाग
30- शमीम अहमद
गन्ना उद्योग विभाग
31- शाहनवाज
आपदा प्रबंधन विभाग
32- सुरेंद्र राम
श्रम संसाधन विभाग
33- मोहम्मद इसराईल मंसूरी
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग’
जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस पलटी, 6 सुरक्षाकर्मी शहीद
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…