राजनीति

नीतीश कैबिनेट में आरजेडी का दबदबा, जानें किन्हें बनाया गया मंत्री

पटना, बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार का मंगलवार को विस्तार हो गया है. नीतीश की नई कैबिनेट में 31 नेताओं को राज्यपाल फागू चौहान ने मंत्री पद की शपथ दिलाई है, बिहार की नई सरकार में आरजेडी से 16, जेडीयू से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय ने शपथ ली है. जेडीयू के कोटे से एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया, इस तरह नीतीश के हिस्से में कुल 12 मंत्री पद आए हैं, जबकि आरजेडी के खाते में 16 मंत्री पद आए हैं.

आरजेडी कोटे के 16 मंत्री

तेज प्रताप यादव

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर मंत्री बने हैं, तेज प्रताप दो बार विधायक रहे हैं. पहली बार महुआ सीट से विधायक रहे हैं और इस बार ये हसनपुर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, साल 2015 में बनी महागठबंधन सरकार में तेज प्रताप स्वास्थ्य मंत्री थे.

आलोक मेहता

आरजेडी कोटे से आलोक मेहता को मंत्री बनाया गया है, मेहता लालू परिवार के बेहद करीबी और सुलझे हुए नेता हैं. आलोक मेहता आरजेडी में उन नेताओं में गिने जाते हैं जो अपनी सादगी और सूझबूझ से आरजेडी जैसी पार्टी में भी अपनी बेदाग़ छवि के लिए जाने जाते हैं. ये कोइरी समाज से आते हैं और आरजेडी का अतिपिछड़ा चेहरा हैं.

सुरेंद्र यादव

आरजेडी कोटे से सुरेंद्र यादव को मंत्री बनाया गया है, 7 बार बेलागंज विधानसभा सीट के विधायक और लोकसभा सांसद रहे सुरेंद्र प्रसाद यादव साउथ बिहार इलाके से आते हैं, सुरेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी के ख़ास माने जाते हैं. सुरेंद्र यादव जहानाबाद सीट से सांसद रह चुके हैं और दबंग नेता माने जाते हैं. सांसद रहते हुए यादव ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को फाड़ दिया था.

डॉ. रामानंद यादव

आरजेडी कोटे से रामानंद यादव मंत्री बने हैं, लालू परिवार के करीबी और पार्टी के कद्दावर नेताओं में इनकी गिनती की जाती है. बिहार के फतुहा विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बने हैं, रामानंद यादव आरजेडी के कोर वोटबैंक यादव समुदाय से आते हैं.

समीर महासेठ

आरजेडी कोटे से समीर कुमार महासेठ मंत्री बने हैं, समीर महासेठ मिथालांचल के मधुबनी विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने हैं. वह अपने छात्र जीवन से ही यानी 1977 से ही राजनीति में शामिल हुए थे. महासेठ साल 2003 से 2009 तक एमएलसी रहे थे, समीर अतिपिछड़े समुदाय के सूड़ी समाज से आते हैं.

चंद्रशेखर यादव

आरजेडी कोटे से चंद्रशेखर यादव भी मंत्री बने हैं, लालू परिवार के करीबी माने जाने वाले चंद्रशेखर को कैबिनेट में शामिल किया गया है, जो आरजेडी के कोर वोटबैंक यादव समुदाय से आते हैं.

इसराइल मंसूरी

आरजेडी कोटे से इसराइल मंसूरी मंत्री बने हैं, ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार में धुनिया समाज से कोई मंत्री और विधायक बना है. मंसूरी मुजफ्फरपुर की कांटी विधानसभा से विधायक हैं.. इसराइल मुस्लिम समुदाय के अत्यंत पिछड़े वर्ग के धुनिया जाति से आते हैं, आजादी के बाद बिहार में ये पहली बार है जब मंसूरी समाज का कोई नेता विधानसभा में है.

कुमार सर्वजीत

आरजेडी कोटे से कुमार सर्वजीत को भी मंत्री बनाया गया है, सर्वजीत बोधगया विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. सर्वजीत आरजेडी का दलित चेहरा माने जाते हैं. वो साउथ बिहार से आते हैं और दलित समीकरण को देखते हुए इन्हें मंत्रिमंडल में मौका दिया गया है, सर्वजीत के पिता मगध से सांसद रह चुके हैं. साल 2005 के विधानसभा चुनाव में गया जिले के इमामगंज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के टिकट पर राजेश कुमार चुनाव लड़ रहे थे, जिस दौरान एक चुनावी सभा के समय इनकी हत्या कर दी गई थी. पिता की हत्या के बाद ही कुमार सर्वजीत ने कदम रखा था. बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत अपने पिता पूर्व सांसद स्व. राजेश कुमार की राजनीतिक विरासत को संभालते हुए मगध दलितों के साथ-साथ सभी जाति के युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.

अनीता देवी

आरजेडी कोटे से अनीता देवी मंत्री बनी हैं, ये आरजेडी की पहली महिला मंत्री हैं जबकि नीतीश मंत्रिमंडल में तीसरी महिला मंत्री हैं. अनीता देवी तेजस्वी यादव की करीबी मानी जाती हैं और वो अतिपिछड़ा समुदाय के आती हैं. रोहतास जिला के नोखा विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के राजद का नेतृत्व कर विधायक बनी अनिता देवी महागठबंधन सरकार में पर्यटन मंत्री बनाई गई हैं.

ललित यादव

आरजेडी कोटे से ललित यादव मंत्री बनाए गए हैं, ये मिथालांचल के दरभंगा ग्रामीण सीट से विधायक हैं. मिथिला के सियासी समीकरण को देखते हुए तेजस्वी यादव ने ललित यादव को अपनी कैबिनेट में जगह दी है. ललित यादव भी आरजेडी के कोर वोटबैंक यादव समुदाय से आते हैं.

सुधाकर सिंह

आरजेडी कोटे से सुधाकर सिंह मंत्री बने हैं, सुधाकर सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. साल 2020 में रामगढ़ सीट से आरजेडी के विधायक बने हैं, वहीं, बिहार के सियासी समीकरण को देखते हुए आरजेडी ने राजपूत चेहरे के तौर पर उन्हें अपने मंत्रिमंडल में जगह दी है.

जितेंद्र राय

आरजेडी कोटे से जितेंद्र कुमार राय को मंत्री बनाया गया है, राय सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. उनके पिता यदुवंशी राय भी इस सीट से दो बार विधायक रहे हैं, वो यादव समुदाय से आते हैं और दिग्गज नेता माने जाते हैं, भोजपुरी बेल्ट में इनकी अच्छी पहुँच है.

कार्तिक सिंह

आरजेडी कोटे से एमएलसी कार्तिक सिंह को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. आनंत सिंह के करीबी माने जाने वाले कार्तिक सिंह अपने समर्थकों के बीच ‘कार्तिक मास्टर’ के नाम से काफी मशहूर हैं. साल 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कार्तिक मास्टर और अनंत सिंह की दोस्ती परवान चढ़ी थी, जिसके बाद अनंत सिंह के अहम चुनावी रणनीतिकार के रूप में कार्तिक मास्टर को पहचान मिली. भूमिहार वोटों के समीकरण को देखते हुए आरजेडी ने कार्तिक सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया है.

शाहनवाज आलम

आरजेडी कोटे से शाहनवाज आलम को मंत्री बनाया गया है, शाहनवाज़ दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. साल 2020 में शाहनवाज़ AIMIM के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन बाद में उन्होंने आरजेडी का दामन थाम लिया. ये सीमांचल के इलाके से आते हैं और अरारिया जिले की जोकीहाट क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

सुरेंद्र कुमार

आरजेडी कोटे से सुरेंद्र राम को मंत्री बनाया गया है, सारण के गरखा सीट से आरजेडी के विधायक हैं. आरजेडी की दलित राजनीति के तहत सुरेंद्र राम को कैबिनेट में जगह दी गई है.

शमीम अहमद

आरजेडी कोटे से शमीम अहमद मंत्री बने हैं, अहमद पूर्वी चंपारण के नरकटिया सीट से दूसरी बार विधायक बने हैं. शमीम पेश से डॉक्टर हैं और इन्होने साल 2010 में पहला चुनाव लड़ा था, लेकिन उस चुनाव में हार गए तह. उनके पिता भी डाक्टर रहे हैं, अहमद आरजेडी के मुस्लिम राजनीति के लिए फिट माने जाते हैं.

 

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस पलटी, 6 सुरक्षाकर्मी शहीद

Aanchal Pandey

Recent Posts

मजे से झूला झूल रही थी बच्ची फिर हुआ बड़ा हादसा, सुनकर कांप जाएगी रूह

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…

8 minutes ago

गाबा टेस्ट में तीसरे दिन भी बारिश बनी विलेन, सिर्फ 33.1 ओवर का खेल, टेंशन में टीम इंडिया

गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…

12 minutes ago

घर में भूलकर भी न लगाएं इस तरह के पौधे, बढ़ सकती है अशांति और कलह

नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…

29 minutes ago

इंस्टाग्राम से कमाना चाहते है पैसे? इस स्टेप्स को करें फॉलो हो जाएंगे मालामाल

इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…

31 minutes ago

चलती मेट्रो में अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाती दिखीं मुस्लिम युवतियां, विरोध के बाद भी नहीं रुकी नारेबाजी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…

33 minutes ago

साल 2025 से पहले अच्छी सेहत के लिए अपनाएं ये आदतें, फिट रहने में मिलेगी मदद

स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…

41 minutes ago