गोपालगंज. बिहार इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, दरअसल, बिहार की गोपालगंज और मोकामा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है लेकिन उपचुनाव से ठीक पहले महागठबंधन में बड़ी तकरार देखने को मिल रही है. दरअसल, नीतीश कुमार ने फैसला लिया है कि इन दोनों ही सीटों पर वो आरजेडी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेंगे.
बिहार का उपचुनाव सुर्ख़ियों में है, वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार ने प्रचार न करने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है. हालांकि, अपने इस फैसले पर उन्होंने सफाई भी दी है, नीतीश कुमार ने पेट और पैर में लगी चोट का हवाला देते हुए कहा कि वह अभी अस्वस्थ हैं, और इसी वजह से वे मोकामा और गोपालगंज में आरजेडी उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि जेडीयू के अन्य बड़े नेता दोनों सीटों पर आरजेडी उम्मीदवारों के लिए प्रचार ज़रूर करेंगे.
अब जब से बिहार में नीतीश और तेजस्वी की सरकार बनी है, तब से ही ये सरकार चर्चा में है. वहीं, महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव लगातार यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि महागठबंधन बिल्कुल एकजुट है और इस बार कोई भी दिक्कत नहीं होगी लेकिन आगामी उप चुनाव ने जेडीयू और आरजेडी के बीच थोड़ी दरार तो ला दी है.
मोकामा विधानसभा सीट के उपचुनाव में अनंत सिंह पत्नी नीलम देवी आरजेडी की उम्मदीवार हैं, बता दें नीलम देवी बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी हैं और यह बात जगजाहिर है कि नीतीश कुमार के अनंत सिंह के साथ रिश्ते बहुत ज्यादा खराब हैं. फ़िलहाल, अनंत सिंह जेल में बंद है, ऐसे में ये भी कहा जाता है कि उसे सलाखों के पीछे भेजने में नीतीश सरकार की बड़ी भूमिका है.
भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक
T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…