Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Bihar Bypoll Result 2018: अररिया-जहानाबाद पर RJD उम्मीदवारों का कब्जा, भभुआ में BJP जीती

Bihar Bypoll Result 2018: अररिया-जहानाबाद पर RJD उम्मीदवारों का कब्जा, भभुआ में BJP जीती

Bihar Bypoll Result 2018: अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के सरफराज आलम ने बीजेपी के प्रत्याशी को 61988 वोटों से हराया है. सरफराज आलम को कुल 509334 वोट मिले. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी को 447346 वोट मिले.  बिहार उपचुनाव में आरजेडी ने जहानाबाद विधानसभा सीट 35 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत ली है. इसके अलावा भभुआ सीट पर बीजेपी की रिंकी पांडे का कब्जा हुआ है. वहीं बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी अभी भी बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं.

Advertisement
Bihar Bypoll Result 2018
  • March 14, 2018 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. अररिया लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव में आरजेडी के सरफराज आलम ने 61988 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के सरफराज आलम को कुल 509334 वोट मिले. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप सिंह को 447346 वोट मिले. वहीं बिहार उपचुनाव में आरजेडी ने जहानाबाद विधानसभा सीट 35 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत ली है. इसके अलावा भभुआ सीट पर बीजेपी की रिंकी पांडे का कब्जा हुआ है.

बता दें कि अररिया से आरजेडी सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी ने तसलीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को मैदान उतारा है जबकि भाजपा ने प्रदीप सिंह को खड़ा किया है.

अगर जहानाबाद विधानसभा की बात करें तो इस सीट पर कुल 2 लाख 86 हजार 98 मतदाता हैं, जिसमें से 51 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था. इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, भभुआ विधानसभा सीट बीजेपी के आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद खाली हुई थी. 11 मार्च को 326 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए थे.

5.50 बजे- अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के सरफराज आलम ने बीजेपी के प्रत्याशी को 61988 वोटों से हराया है. सरफराज आलम को कुल 509334 वोट मिले. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी को 447346 वोट मिले. 

3.50 बजे- 3.50 बजे- भभुआ विस उपचुनाव में भाजपा की रिंकी रानी पांडेय ने कांग्रेस के शंभु पटेल को करीब 16 हजार मतों के अंतर से हराया है.

3.40 बजे- जहानाबाद विस उपचुनाव में राजद प्रत्याशी सुदय यादव करीब 35 हजार वोटों से जीत दर्ज की है

2.45 बजे- अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के सरफराज आलम 21323 वोटों से आगे चल रहे हैं.

2.30 बजे- 20वें राउंड तक भभुआ सीट पर BJP 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

2.30 बजे- 20वें राउंड तक जहानाबाद से RJD 26204 वोट से आगे

1.15 बजे- भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी (40,501) और जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेड़ी (52,609) आगे

1.00 बजे- अररिया लोकभा सीट पर आरजेडी 23,187 वोटों से आगे

1245 बजे- अररिया लोकभा सीट पर आरजेडी 12 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

12.30 बजे- भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी और जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेड़ी आगे

12.15 बजे- अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी (195527) 455 वोटों से आगे, दूसरे स्थान पर बीजेपी (195072)

12.00 बजे- भभुआ विधानसभा सीट पर 8 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी 19738 वोटों से और जहानाबाद विधानसभा सीट पर 10 राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी 29551 वोटों से आगे चल रही है.

11.45 बजे- अररिया लोकसभा सीट पर 10 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी 1749 वोटों से आगे चल रही है. आरजेडी दूसरे नंबर पर है.

यूपी-बिहार उपचुनाव नतीजे LIVE: गोरखपुर-फूलपुर में अखिलेश की साइकिल ने पलटी बाजी, दोनों सीटों पर SP उम्मीदवार आगे

Tags

Advertisement