पटना : एक बार फिर बिहार की राजनीति में उथल पुथल देखने को मिल रही है. जहां बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने अब इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने कुछ समय पहले बयान दिया था कि अब भाजपा मोदी के सबका साथ सबका विकास वाली नहीं रही. पार्टी ने उन्हें पार्टी विरोधी बयानबाजी के बाद निलंबित कर दिया है.
दरअसल आज सुबह यानी शनिवार को राजीव रंजन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया और भाजपा ने आज ही लेटर जारी कर उन्हें छह साल के लिए ससपेंड कर दिया. बता दें, बीजेपी ने बैक डेट में लेटर जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। राजीव रंजन की बात करें तो वह विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा उनके पास पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की भी कमान है साथ ही वह भाजपा के मीडिया प्रभारी भी थे.
हाल ही में उन्होंने पार्टी से नाराज़गी जाहिर करते हुए बयानबाज़ी की थी. इसी बयानबाज़ी के लिए अब उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है.अब उन्होंने नए साल से पहले पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिए है. बता दें, हाल ही में वह सीएम नीतीश कुमार से भी मिले थे. 2 महीने पहले उनकी सीएम से मुलाकात हुई थी. इसके बाद वह बदले-बदले नज़र आ रहे थे. गौरतलब है कि जेडीयू से विधायक रह चुके राजीव रंजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मित्र भी कहलाते हैं.
झारखंड और छत्तीसगढ़ से इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के चेयरमैन पद पर राजीव रंजन को साल 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाकर इस्लामपुर से विधानसभा का चुनाव लड़वाया था जिसमें उनकी जीत हुई. साल 2015 के बाद उनके और नीतीश कुमार के बीच मतभेद हो गया और उन्होंने जेडीयू छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। लेकिन एक बार फिर उनकी चाल बदली-बदली नज़र आ रही है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…