पटना. बिहार पुलिस कई दिनों से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना में तलाश रही थी. वहीं आज अनंत सिंह ने खुद दिल्ली के कोर्ट पहुंच कर सरेंडर के लिए अर्जी दी है. अनंत सिंह के दिल्ली कोर्ट में सरेंडर करने के बाद बिहार पुलिस के होश उड़ गए हैं. सूत्रों की मानें तो अनंत सिंह के कानूनी सलाहकारों ने उन्हें सरेंडर जल्द से जल्द करने की सलाह दी थी. कई दिनों से गायब अनंत सिंह ने तीन वीडियो जारी की थीं. अपनी तीसरी वीडियो में अनंत सिंह ने कहा था कि वो सरेंडर के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि उन्हें कानून पर यकीन है और साथ ही शर्त रखी थी कि वो पुलिस के सामने नहीं कोर्ट के सामने सरेंडर करेंगे. वीडियो आते ही बिहार पुलिस और पटना कोर्ट अलर्ट पर रही. बिहार के बाढ़ से लेकर पटना कोर्ट तक पुलिस की तैनाती कर दी गई थी ताकि अनंत सिंह जब सरेंडर करने आए तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. लेकिन अनंत सिंह दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया.
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए हैं कि बिहार के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के केस के बारे में पूरी जानकारी 30 मिनट में इकट्ठा करे. फिलहाल पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ कर रही है. साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह केस को रखने में देरी क्यों कर रही है. अनंत सिंह प्रभावशाली व्यक्ति हैं.
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्होंने बिहार पुलिस को अनंत सिंह का फोटो भेज दिया है और वहां से जानकारी मंगाई गई है. पुलिस ने अनंत सिंह की कस्टडी की भी मांग की है.
बता दें कि पिछले पांच दिनों से अनंत सिंह फरार थे. पांच दिनों से पटना पुलिस पूरे बिहार में अनंत सिंह को तलाश रही है. दरअसल विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में पुलिस को एक छापेमारी के दौरान एके-47 और 2 हैंड ग्रेनेड मिले थे. इसी छापेमारी में हथियार बरामद होने के बाद पुलिस ने यूएपीए एक्ट के तहत बाढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की थी. तभी से अनंत सिंह गायब थे और पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी.
पुलिस से बचकर धूम रहे अनंत सिंह जब फरार थे तब उन्होंने तीन वीडियो जारी की थी. उन्होंने अपनी वीडियो में कभी राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें चुनौती दी थी तो कभी न्यायालय और कानून पर भरोसा जताते हुए कहा था कि वो कोर्ट के सामने सरेंडर करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि वो पुलिस के सामने करेंडर करने के लिए नहीं आएंगे. उन्होंने पुलिस और कुछ राजनेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि किसी साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…