लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ओम प्रकाश राजभर को बड़ा तगड़ा झटका लगा है, अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा देते हुए नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. वाराणसी में शशि प्रताप ने बताया कि उन्होंने सुभासपा से अलग होकर अपनी नई पार्टी ‘राष्ट्रीय समता […]
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ओम प्रकाश राजभर को बड़ा तगड़ा झटका लगा है, अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा देते हुए नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. वाराणसी में शशि प्रताप ने बताया कि उन्होंने सुभासपा से अलग होकर अपनी नई पार्टी ‘राष्ट्रीय समता पार्टी’ का गठन किया है, शशि प्रताप ने राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लंबे समय तक पार्टी में थे फिर भी पार्टी में उनकी उपेक्षा की गई. काबिलियत की जगह पार्टी में राजभर ने अपनी पत्नी और अपने बेटे को ही बड़े पदों पर बिठाया.
शशि प्रताप सिंह ने इस्तीफे के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि ओम प्रकाश राजभर ने उन्हें धोखा दिया है. 17 साल पार्टी की सेवा करने के बावजूद उन्हें कुछ नहीं दिया गया. उन्होंने आगे राजभर पर परिवारवाद का आरोप लगाया. ओपी राजभर को देश का सबसे झूठा नेता बताते हुए शशि प्रताप सिंह ने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष जनता को सालों से धोखा देते आए हैं.
बता दें कि शशि प्रताप सिंह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से लंबे समय से जुड़े थे, वे लगभग 17 साल तक पार्टी में बने रहे, लेकिन अब उन्होंने पार्टी से बगावत करते हुए अपनी खुद की पार्टी बना ली है. शशि प्रताप पिछले कुछ समय से ओम प्रकाश राजभर से नाराज चल रहे है. माना जा रहा है कि शशि प्रताप के साथ सुभासपा के कुछ अन्य पदाधिकारी भी जुड़ सकते हैं, जिससे राजभर की पार्टी को तगड़ा झटका लगा.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) का समाजवादी पार्टी से गठबंधन है, विधानसभा चुनाव में सुभासपा 18 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जिसमें से महज छह सीटों पर जीत पाई थी. ओपी राजभर अपनी सीट तो बचा लिए थे लेकिन उनके बेटे को हार का सामना पड़ा था.
शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, फ़िलहाल नहीं होगी बागी विधायकों पर कार्रवाई