शिमला. हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तैयारियां ज़ोरों-शोरों पर चल रही हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों ने रैलियां और चुनावी वादें भी शुरू कर दिए हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से 5 लुभावने वादे किए थे तो अब कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ाकर 10 वादों कर दिए […]
शिमला. हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तैयारियां ज़ोरों-शोरों पर चल रही हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों ने रैलियां और चुनावी वादें भी शुरू कर दिए हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से 5 लुभावने वादे किए थे तो अब कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ाकर 10 वादों कर दिए हैं. कांग्रेस के चुनावी वादों में रोजगार से लेकर मुफ्त बिजली देने तक का वादा कर दिया है, इसी कड़ी में पार्टी ने स्टार्ट-अप के लिए फंड देने से लेकर अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने तक का ऐलान किया है.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जो चुनावी वादें किए हैं, वो इस प्रकार हैं:
1. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होगी.
2. महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे.
3. महंगाई कम करने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
4. 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
5. फलों की कीमत तय करने की सुविधा बागवानों को दी जाएगी.
6. युवाओं को 680 करोड़ रुपए का स्टार्ट-अप फंड दिया जाएगा.
7. मोबाइल क्लीनिक के जरिए हर गांव में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.
8. हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खोले जाएंगे.
9. गौ-भैंस पालकों से रोज़ाना 10 लीटर दूध खरीदा जाएगा.
10. दो रुपये किलो के हिसाब से गोबर खरीदी जाएगी.
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भाजपा को टक्कर देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. इसी कड़ी में दोनों ही पार्टियों ने चुनावी वादें भी कर दिए हैं.’ हाल ही में 25 अगस्त को मनीष सिसोदिया हिमाचल पहुंचे थे, और यहाँ उन्होंने मुफ्त इलाज, मुफ्त बिजली, मुफ़्ती दवाओं का वादा किया था. जिसके बाद अब कांग्रेस ने भी मुफ्त बिजली का वादा कर दिया है.