कोलकाता। टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एलान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) अकेले ही लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए किसी गठबंधन की उम्मीद को लेकर साफ़ इनकार कर दिया है। बता दें कि, टीएमसी के अकेले चुनाव लड़ने से विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गठबंधन पर कहा कि साल 2024 में टीएमसी और जनता के बीच गठबंधन होगा, हम किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ नहीं जाएंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह चुनाव हम जनता के समर्थन से अकेले ही लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी को हराना चाहते हैं, वे सभी हमारे पक्ष में मतदान करेंगे। दरअसल त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ममता ने कहा कि मेरा मानना है कि जो लोग माकपा और कांग्रेस को वोट दे रहे हैं, असल में उनका वोट भाजपा को ही जा रहा है। वे भाजपा को वोट कर रहे हैं। आज यह सच्चाई सामने आ चुकी है। बता दें कि, त्रिपुरा चुनाव में 60 सीटों में से टीएमसी एक सीट भी जीत नहीं पाई है।
गौरतलब है कि, ममता बनर्जी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पिछले बुधवार (1 मार्च) को तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन के जन्मदिन पर मंच से विपक्षी एकजुटता का उदाहरण दिया गया। वहीं, मंच से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विपक्षी पार्टियों से एक साथ आने की अपील की थी।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सागरदिघी में कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के प्रत्याशी की जीत के बाद बड़ा दावा किया। ममता ने कहा कि बीजेपी ने सागरदिघी विधानसभा चुनाव में अपने वोट कांग्रेस को ट्रांसफर किए है। ममता का यह बयान सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस के बायरन बिस्वास की लगभग 23 हजार वोटों से जीत के बाद आया है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब कांग्रेस पर TMC ने निशाना साधा हो। एक बार तो ममता बनर्जी यह तक कह चुकी हैं कि UPA क्या है, अब कोई UPA नहीं है। हमें तो मजबूत विकल्प की आवश्यकता है। यह बयान ममता ने पिछले साल मुंबई में NCP चीफ शरद पवार से मुलाकात के दौरान दिया था।
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…