UP Election 2022: लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम को खत्म हो गया. अब 7 मार्च को आखिरी चरण का मतदान (UP Election 2022) होना है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अंतिम चरण का चुनावी प्रचार कर वापस छत्तीसगढ़ लौट आए है. बगेल ने रायपुर पहुंचकर […]
लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम को खत्म हो गया. अब 7 मार्च को आखिरी चरण का मतदान (UP Election 2022) होना है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अंतिम चरण का चुनावी प्रचार कर वापस छत्तीसगढ़ लौट आए है. बगेल ने रायपुर पहुंचकर यूपी चुनाव के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस के पास यूपी में खोने के लिए कुछ भी नही है, अब कांग्रेस को सिर्फ पाना ही पाना है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने गे कहा कि इस बार यूपी चुनाव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने लड़ा है और जिन मुद्दो को लेकर हम चुनाव में गए है सत्ताधारी दल भाजपा और समाजवादी पार्टी को भी उन मुद्दों पर आना पड़ा है. सभी पार्टियों ने कांग्रेस के उठाए महिला आरक्षण और महंगाई जैसे जनहित के विषय पर बात की. मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि इस बार का चुनाव कांग्रेस के कुछ खोने का नहीं बल्कि पाने का चुनाव है।
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जितना रैलियों में बात करेंगे भाजपा का उतना ही नुकसान होगा क्योंकि प्रधानमंत्री ने जनता से जो वादा किया था उसपर अब वो बात नहीं करते है. प्रधानमंत्री के मित्र देश की जनता का पैसा लेकर विदेश भाग गए है और प्रधानमंत्री अब चुनावों में गुजरात मॉडल की बात नहीं करते है।
रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों की बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज पूरा देश अपने नागरिकों की चिंता कर रहा है. इसी देश की पहले की गुजराल सरकार लगभग 2 लाख लोगों को युद्ध के समय खाड़ी देशों से वापस ला चुकी है, लेकिन आज हमारे छात्रों को यूक्रेन में पानी और खाना तक नसीब नहीं हो रहा है. सरकार के पास वहां से अपने नागरिकों को लाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और ये हमारे देश में पहली बार हो रहा है।