जामनगर. गुजरात में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में, सभी पार्टियों ने यहाँ अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरी है, जिसके बाद यहाँ त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने वाला है. भाजपा की बात करें तो भाजपा यहाँ बीते 27 सालों से सत्ता में है और भाजपा हर कोशिश कर रही है कि वो सत्ता में बनी रहे, वहीं कांग्रेस भी यहाँ सत्ता में आने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
अब अगर आम आदमी पार्टी की बात करें तो इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे सकती है. यहाँ, आम आदमी पार्टी के मुख्य संयोजक ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सोमवार को अरविन्द केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए खंभालिया पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इसुदान गढ़वी के लिए वोट माँगा. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की भी तारीफ़ की.
खंभालिया में चुनाव प्रचार करते हुए केजरीवाल ने इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. उन्होंने गढ़वी और भूपेंद्र पटेल की तुलना करते हुए कहा- “एक इसुदान गढ़वी हैं, और एक हैं भूपेंद्र पटेल. आप किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, एक वो व्यक्ति है जो पढ़ा-लिखा है, युवा है, जिसका दिल गरीबों के लिए धड़कता है. किसानों का बेटा है. और एक वो हैं जो जिनके पास पावर ही नहीं है, वो बस एक कठपुतली मुख्यमंत्री हैं. वो खुद अपना चपरासी भी नहीं बदल सकते हैं, हालांकि वो एक अच्छे आदमी हैं. बुरे नहीं हैं, बहुत ही भले इंसान हैं, मैंने सुना है वो बहुत धार्मिक हैं. लेकिन उनकी चलती हो नहीं है न. अब आप तय करिए आपको कठपुतली सीएम चाहिए या फिर पढ़ा-लिखा ईमानदार युवा सीएम. आपको काम करने वाला सीएम चाहिए या फिर कठपुतली.”
भूपेंद्र पटेल के साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा- पूछो उनसे उन्होंने 27 साल में क्या किया, उनके पास क्या काम है दिखाने के लिए. कहते हैं डबल इंजन की सरकार बनाओ, अरे आपके तो दोनों इंजन में जंग लग गया है.
सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला शख्स है रेप का आरोपी’- बीजेपी का दावा
Gujarat Election 2022: आज गुजरात में भाजपा का ‘मेगा शो’, अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे संबोधित
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…