भोपाल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई है. अब इस FIR के जवाब में दिग्विजय सिंह ने भी सीएम चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई है. दिग्विजय सिंह ने चौहान पर राहुल गांधी का फैब्रिकेटेड वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया है.
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आज खरगोन जिले में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में कई ट्वीट्स किए थे, इस दौरान उन्होंने एक फोटो भी ट्वीट की थी, जिसमें इसमें दिखाई दे रहा है कि धारदार हथियार और भगवा धारण किए कुछ व्यक्ति एक मस्जिद पर भगवा झंडा लहरा रहे हैं. दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया और कहा कि दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से भ्रामक जानकारी फैलाई है. उन्होंने लिखा कि दिग्विजय ने भगवा झंडा फहराने का जो फोटो ट्वीट किया है, वो तो मध्य प्रदेश का है ही नहीं. इसके साथ ही, शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर धार्मिक उन्माद फैलाने के षड्यंत्र का आरोप लगाया और कहा कि वे प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश रच रहे हैं.
सीएम चौहान ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके जवाब में दिग्विजय सिंह की ओर से भी सीएम शिवराज चौहान के खिलाफ भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में एक शिकायती आवेदन दिया गया है. इस आवेदन में उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को साल 2019 के दौरान एक फैब्रिकेटेड ट्वीट के सिलसिले में आरोपी बनाने और उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, दिग्विजय सिंह की ओर से दिए गए इस आवेदन में कहा गया है कि बीते दिनों शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी का एक मनगढ़ंत वीडियो पोस्ट किया था..जिसमें उन्होंने न सिर्फ़ कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बल्कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कई और नेताओं का परिहास किया था यानि मज़ाक उड़ाया था.
शिवराज चौहान ने जब दिग्विजय सिंह को गलत बताते हुए इसे उनकी साजिश बताई, उसके बाद ही दिग्विजय सिंह ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. इस मामले में भोपाल निवासी प्रकाश पांडेय नाम के व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने यहां दिग्विजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 58/22, 153ए (1), 295ए, 465 और 505(2) आदि के तहत मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…