मुंबई. नए साल पर भीमा कोरेगांव में दलितों पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में भारी संख्या में दलितों ने प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शनकारी मुंबई के आजाद मैदान में दलित नेता प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व में इकट्ठे हुए. प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले ‘यलगार मोर्चे’ को पुलिस की अनुमति नहीं मिल पाई जिसके कारण प्रदर्शनकारियों को सिर्फ आजाद मैदान तक ही सीमित रहने को कहा गया है. प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की थी कि 26 मार्च तक संभाजी को गिरफ्तार किया जाए वरना वे और उनके समर्थक प्रदर्शन करेंगे. यह मोर्चा पुणे से मुंबई पहुंचा है जहां आजाद मैदान में लोग इकट्ठे हुए.
शंभाजी भिडे पर भीम-कोरेगांव युद्ध की 200 वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान दलितों के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप है. हालांकि वे अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार करते रहे हैं. पुणे के पास भीमा कोरेगांव में युद्ध स्मारक के नजदीक दलितों पर हमला हुआ था. इसके बाद यहां हिंसा भड़क गई थी और एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. इस हिंसा का दलित संगठनों ने विरोध किया था. दलित संगठनों का आरोप है कि यह पूरा विवाद संभाजी भिड़े और मिलिंज एकबोटे का किया-धरा है. डॉ. भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भिडे की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था लेकिन केंद्र सरकार के मना करने पर गिरफ्तार नहीं किया गया है.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने इस प्रदर्शन पर साफ किया कि उनकी पार्टी ‘यलगार मोर्चे’ का समर्थन नहीं कर रही है. प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि उन्हें ‘यलगार मोर्चे’ की अनुमति नहीं मिलने की जानकार रविवार शाम 4 बजे तक मिली थी. इसके बाद सभी लोगों से मना करना मुश्किल था क्योंकि लोग यहां के लिए निकल चुके थे.
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…