नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाबकांड पर अब भीम आर्मी चीफ चंद्रेशखर का बयान सामने आया है जहां उन्होंने ट्वीट कर एमपी की भाजपा सरकार को घेरा है. बुधवार को सीधी में हुई घटना पर चंद्रशेखर ने ट्वीट कर लिखा है कि बुद्धिजीवी लोग भी आंखे मूंदे बेठे हैं और हमारे बहुजन समाज को ये बात समझ नहीं आ रही है.
बुधवार को ट्वीट कर भीम आर्मी चीफ लिखते हैं, निरंकुशता का नंगा नाच मध्य प्रदेश की पहचान बन गई है! उन्होंने आगे लिखा, सत्ता में स्थापित लोग देश भर मे SC,ST, OBC और Minority के लोगों के साथ दरिंदगी का नंगा नाच कर रहे है और आए दिन कई राज्यों से बर्बरता से भरी हुईं कई तस्वीरें सामने आ रही हैं पर बुद्धिजीवी लोग भी आंखे मूंदे बेठे है, फिर भी हमारे बहुजन समाज के लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही है। इसके आगे वह लिखते हैं कि सच तो यह है कि देश में माइनोरिटी (15%) मेजोरिटी (85%) पर राज कर रही है और लगातार अत्याचार भी कर रही है।
अब आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई के आदेश जारी कर दिये गए हैं. ये आदेश सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय की ओर से जारी किए गए हैं. कार्रवाई के दौरान आरोपी को रीवा जेल में रखा जाएगा जहां उसके घर पर भी बुलडोज़र की कार्रवाई की गई है. वहीं कांग्रेस ने भी आरोपी को भाजपा नेता बताया है. मध्य प्रदेश में विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने आरोपी को भाजपा नेता बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले को लेकर विपक्षी नेताओं में आक्रोश भी दिखाई दे रहा है जहां बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया है. हरदा जिला मुख्यालय के नारायण टॉकीज चौक पर ये पुतला फूंका गया है. बता दें, एक दिन पहले ही इस मामले में सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर आरोपी के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…