जयपुर: इनकम टैक्स विभाग ने बीते दिनों कांग्रेस के सभी बैंक खातों को सीज कर दिया. आईटी के इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के केंद्रीय और प्रदेश के नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. इसी बीत कांग्रेस पार्टी के खाते सीज करने के विरोध में भरतपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने […]
जयपुर: इनकम टैक्स विभाग ने बीते दिनों कांग्रेस के सभी बैंक खातों को सीज कर दिया. आईटी के इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के केंद्रीय और प्रदेश के नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. इसी बीत कांग्रेस पार्टी के खाते सीज करने के विरोध में भरतपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज आयकर कार्यालय के सामने स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कांग्रेस नेता ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के खाते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जामा किए गए चंदे का पैसा है. उन्होंने कहा कि यह पैसा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सदस्यता की फीस का पैसा है. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा डर गए. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में बढ़त मिल रही है, इसलिए कांग्रेस पार्टी को रोकने के लिए ये काम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी न लड़ सके, इसलिए कांग्रेस पार्टी के खाते को सीज कराया गया है।
वहीं आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी के खाते सीज कर दिए हैं. यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से इनकम टैक्स ने 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है. आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी के कुल 4 खातों को सीज किया है. वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा ने कहा कि हमारी सिर्फ एक ही डिमांड है जो खाते सीज किए गए हैं उन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जाए. ताकि पार्टी की आगे की व्यवस्था चल सके।