Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा में दो कुत्तों ने राहुल गाँधी को दिया ख़ास तोहफा, लिखा ये संदेश

इंदौर. राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्य प्रदेश में है और कुछ ही दिनों में ये यात्रा राजस्थान पहुँचने वाली है. वहीं, मध्य प्रदेश में यात्रा के दौरान जब राहुल गाँधी चाय के लिए एक जगह रुके तो वहां कुत्तों के जोड़े ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया है. ये कुत्ते छह […]

Advertisement
भारत जोड़ो यात्रा में दो कुत्तों ने राहुल गाँधी को दिया ख़ास तोहफा, लिखा ये संदेश
  • December 2, 2022 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंदौर. राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्य प्रदेश में है और कुछ ही दिनों में ये यात्रा राजस्थान पहुँचने वाली है. वहीं, मध्य प्रदेश में यात्रा के दौरान जब राहुल गाँधी चाय के लिए एक जगह रुके तो वहां कुत्तों के जोड़े ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया है. ये कुत्ते छह साल के हैं. लैब्राडोर के मालिक सर्वमित्र नाचन राहुल गाँधी के स्वागत के लिए उनके पास अपने कुत्ते लेकर पहुंचे थे और उन्होंने बहुत ही अलग अंदाज़ में उनका स्वागत किया. दोनों कुत्तों ने “चले कदम, जुड़े वतन” और “नफरत छोडो, भारत जोड़ो” संदेशों के साथ गुलदस्ते की टोकरी राहुल गाँधी को भेंट की.

इस स्वागत के संबंध में नाचन ने बताया कि, “हम राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए कुछ अलग करना चाहते थे, इसलिए ये तरीका अपनाया.” बता दें, राहुल गाँधी को नाचन का तरीका बहुत पसंद आया, ऐसे में न सिर्फ राहुल गाँधी ने उनसे गुलदस्ते लिए बल्कि उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.

तनोड़िया पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो या

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज मध्य प्रदेश में 9वां दिन है। राहुल गांधी के नेतृत्व में आज उज्जैन से पदयात्रा की शुरूआत हुई। सुबह 6 बजे से शुरू हुई यात्रा अभी आगर मालवा के तनोड़िया पहुंच चुकी है। सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल के साथ कदमताल करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वायनाड सांसद ने लोगों से बातचीत भी की है।

दिग्गज नेता चल रहे हैं साथ

बता दें कि राहुल गांधी के साथ इस वक्त मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक महेश परमार और रामलाल मालवीय पदयात्रा में शामिल हैं।

एक दिन का विश्राम लिया था

गौरतलब है कि इससे पहले गुरूवार को उज्जैन में यात्रा विश्राम पर थी। कांग्रेस की ये यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। 3500 किलोमीटर की इस यात्रा का अंत कश्मीर में होगा। पदयात्रा ने अभी तक तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र-प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र का सफर तय कर लिया है।

रूस-यूक्रेन युद्ध: बाइडेन और मैक्रों की ये शर्त मानकर क्या पुतिन रोक देंगे तबाही मचाने वाली जंग?

Flipkart Sale: सेल में मिल रहा मात्र 999 रुपये में 5G स्मार्टफोन, जानें इससे जुड़े सभी ऑफर्स

Advertisement