सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई, इस यात्रा की शुरुआत प्रयागराज जोन के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज के चाचा नेहरू पार्क से हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे. यात्रा से पहले मीडिया से मुखातिब होकर प्रांतीय अध्यक्ष अजय […]
सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई, इस यात्रा की शुरुआत प्रयागराज जोन के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज के चाचा नेहरू पार्क से हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे. यात्रा से पहले मीडिया से मुखातिब होकर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने अमेठी लोकसभा सीट से सांसद स्मृति ईरानी को लेकर बड़ी बातें कहीं हैं, इस संबंध में राय ने कहा कि अमेठी में कल कारखाने बंदी के कगार पर पहुंच रहे हैं और स्मृति ईरानी आती हैं यहाँ तो बस लटके-झटके देकर चली जाती हैं. प्रेस वार्ता के दौरान अजय राय से लोकसभा अमेठी सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सीट सदियों से गाँधी परिवार की रही है.
इसी कड़ी में अजय राय ने आगे कहा कि अमेठी से गांधी परिवार राजीव गांधी, राहुल गांधी और अन्य लोग चुनाव लड़े हैं और यहाँ के लोगों की सेवा की है. राय ने आगे बताया कि जगदीशपुर में ज्यादातर कल कारखाने लगे हैं और इसमें से आधे से ज्यादा तो बंद पड़े हैं. वहीं बड़े-बड़े उद्योग कंपनियां यहां बंदी के कगार पर हैं, इसके साथ ही जीएसटी पर भी हमला बोलते हुए राय ने कहा जीएसटी मतलब गब्बर सिंह टैक्स, उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंदी फिल्म में गब्बर सिंह के नाम का स्लोगन था वैसे ही अब असल ज़िंदगी में व्यापारियों में बैठ गया है और व्यापारी गब्बर सिंह के नाम से घबराकर भाग रहे हैं.
पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी मोदी को वाराणसी से हराने का भी काम करेगी।
FIFA World Cup: तेंदुलकर और मेसी दोनों हैं अपने खेल के भगवान, 10 नंबर की जर्सी है पहचान