लखनऊ : इस समय राहुल गाँधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उनकी यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो कश्मीर में ख़त्म होने जा रही है. आज वह 9 दिन के विराम के बाद अपनी यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं. मंगलवार को उनकी यात्रा ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दी. इस दौरान उनके साथ कई राजनीतिक बड़े चेहरे भी देखने को मिले. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ दिखाई दीं. कोल्ड वेव के बीच उनकी यात्रा ने प्रदेश की सियासत गरमा दी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया की कांग्रेस सांसद ने उन नेताओं का साथ दिया, जो देश को तोड़ने का काम करते थे और टुकड़े टुकड़े गैंग का साथ देते थे. इसलिए वह यूपी में आने की हिम्मत नहीं दिखा पाए. वह उत्तर प्रदेश को छूते-छूते निकल गए. उन्होंने आगे कहा कि राहुल महात्मा गांधी का नाम लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. और घुटने टेकने के बाद वह यूपी में सांकेतिक यात्रा निकालने का काम कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में यात्रा निकालने की उनकी हिम्मत इसलिए भी नहीं हुई क्योंकि वह अमेठी के लोगों को छोड़कर गए थे. उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ये भारत जोड़ो नहीं परिवार जोड़ो यात्रा है. आज तक राहुल गांधी और उनके लोग आपातकाल की भर्त्सना नहीं कर पाए हैं. लोगों का भाजपा की ओर झुकाव बढ़ा है. इसके अलावा ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर भी जनकर निशाना साधा. उन्होंने आगे कहा कि दोनों लोग नूर कुश्ती खेलते हैं. जितने भी विपक्षी दल हैं वह पूरी तरह से चूके हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर भी दावा किया है. ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि लोग पूरी तरह से ऊब गए हैं. इसलिए हमें साल 2024 में 80 की 80 सीटें मिलेंगी.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…