Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘रेवड़ी’ को लेकर भगवंत मान का पीएम पर तंज, कहा- जनता और दोस्तों में फर्क

‘रेवड़ी’ को लेकर भगवंत मान का पीएम पर तंज, कहा- जनता और दोस्तों में फर्क

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी के रेवड़ी वाले बयान पर तंज कसा है, मान ने पीएम से पूछा कि करदाताओं के पैसों से जरूरतमंदों को सुविधा देना ठीक है या फिर अपने उद्योगपति दोस्तों का ख्याल रखना? गौरतलब है कि बीते दिनों पीएम मोदी ने मुफ्त बिजली और अन्य सुविधाएं देने […]

Advertisement
‘रेवड़ी’ को लेकर भगवंत मान का पीएम पर तंज, कहा- जनता और दोस्तों में फर्क
  • August 15, 2022 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी के रेवड़ी वाले बयान पर तंज कसा है, मान ने पीएम से पूछा कि करदाताओं के पैसों से जरूरतमंदों को सुविधा देना ठीक है या फिर अपने उद्योगपति दोस्तों का ख्याल रखना? गौरतलब है कि बीते दिनों पीएम मोदी ने मुफ्त बिजली और अन्य सुविधाएं देने को लेकर सवाल उठाया था, साथ ही पीएम ने इन्हें रेवड़ी बांटने की संज्ञा दी थी.

लोककल्याण में इस्तेमाल हो रहा पैसा

सीएम भगवंत मान ने शहीद करनैल सिंह इसरू के श्रद्धांजलि समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए पीएम के रेवड़ी वाले बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों के पैसों का लोगों के कल्याण के लिए ही इस्तेमाल कर रही है. इस व्यवस्था से राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में लोगों को बराबर का भागीदार बनाया जा रहा है, इसी कड़ी में पीएम पर वार करते हुए मान ने कहा कि इसके उलट केंद्र सरकार आम लोगों की गाढ़ी कमाई को दिनदहाड़े कॉरपोरेट दोस्तों के ऊपर लुटा रही है, इनमें से कुछ तो बैंकों से कई लाख करोड़ लेकरदेश छोड़कर ही जा चुके हैं.

पीएम से किए सवाल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह यह स्पष्ट करें कि लोगों को 15 लाख देने का उनका वादा था या कोई बुलबुला था. एक अन्य सवाल के जवाब में सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह राज्य सरकार का कर्तव्य है कि वह प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और भाईचारे को बनाए रखें.

लुधियाना में भगवंत मान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 200 सहायक प्रोफेसरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल आजादी के 75 साल पूरे होने पर ध्वजारोहण के लिए जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जब पहुंचे तो उनका विरोध शुरू हो गया. सीएम के विरोध के लिए बड़ी संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन फ्रंट के सदस्य लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम की ओर मार्च कर रहे थे, जिसकी वजह से तकरीबन 200 सहायक प्रोफेसरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें

 

Advertisement