Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Bhagwant Mann Cabinet: मान सरकार का पहला फैसला, महीने भर में निकलेंगी 25 हजार सरकारी नौकरियां

Bhagwant Mann Cabinet: मान सरकार का पहला फैसला, महीने भर में निकलेंगी 25 हजार सरकारी नौकरियां

Bhagwant Mann Cabinet: चंडीगढ़, पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके मंत्रियों के शपथ लेने के बाद शनिवार को मान कैबिनेट (Bhagwant Mann Cabinet) की पहली बैठक हुई. इस बैठक में एक महीने में 25 हजार सरकारी नौकरी निकालने का फैसला लिया गया है. इन 25 हजार नौकरियों में से 10 हजारी नौकरियां पुलिस विभाग […]

Advertisement
Bhagwant Mann Cabinet
  • March 19, 2022 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bhagwant Mann Cabinet:

चंडीगढ़, पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके मंत्रियों के शपथ लेने के बाद शनिवार को मान कैबिनेट (Bhagwant Mann Cabinet) की पहली बैठक हुई. इस बैठक में एक महीने में 25 हजार सरकारी नौकरी निकालने का फैसला लिया गया है. इन 25 हजार नौकरियों में से 10 हजारी नौकरियां पुलिस विभाग में होंगी, जबकि बाकि 15 हजार नौकरियां दूसरे विभागों में होंगी. बता दें, भगवंत मान ने चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जिसके मद्देनजर उन्होंने पहला फैसला रोजगार देने की दिशा में लिया है.

मेरे पर्सनल नंबर पर करें शिकायत- भगवंत मान

आज ही मान मंत्रिमंडल में दस नए चेहरों को बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल करवाया गया है, इससे ठीक तीन दिन पहले मान ने खुद शहीद भगत सिंह के गांव में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. भगवंत मान ने बीते दिन एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी करते हुए लोगों को उनका निजी नंबर देकर उसपर शिकायत करने को कहा था.

मान मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए चेहरे

बता दें मान मंत्रिमंडल में शामिल हुए 10 मंत्रियों में से आठ पहली बार विधायक बने हैं. इन सभी ने पंजाबी भाषा में शपथ ली. गौरतलब है, हरपाल सिंह चीमा और गुरमीत सिंह मीत हेयर को छोड़कर आठ अन्य पहली बार विधायक बने हैं. दीर्बा से विधायक चीमा ने सबसे पहले शपथ ली, उनके बाद कैबिनेट में इकलौती महिला और मलोट से विधायक डॉ बलजीत कौर ने शपथ ली.

बलजीत कौर के बाद भोआ से लाल चंद, बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर, जंडियाला से हरभजन सिंह, मानसा से डॉ विजय सिंगला,अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस, पट्टी से लालजीत सिंह भुल्लर और होशियारपुर से ब्रह्म शंकर जिंपा ने शपथ ली.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Advertisement