भागलपुर: बिहार के भागलपुर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया जहां गंगा नदी पर खगड़िया- अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच बन रहा पुल भरभराकर गिर गया. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक और नमूना देख लीजिए। […]
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया जहां गंगा नदी पर खगड़िया- अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच बन रहा पुल भरभराकर गिर गया. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक और नमूना देख लीजिए। अगुवानी सुल्तानगंज गंगा पुल एक बार फिर गिर गया है। पुल का गिरना भ्रष्टाचार की कहानी चीख-चीख कर बयां कर रही हैं। इस घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए चाचा- भतीजा को इस्तीफा देकर देश के सामने एक मिसाल पेश करना चाहिए। pic.twitter.com/VnJnpoBzRM
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) June 4, 2023
बता दें, महज चार साल पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1717 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का शिलान्यास किया था. ये दूसरी बार है जब इस पुल का कोई हिस्सा गिरा है इससे दो साल पहले भी इस पुल का एक और हिस्सा गिर गया था. ये हादसा ओडिशा रेल हादसे के दो दिन बाद ही हुआ है जब पहले से बालासोर हादसे को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हावी था. ऐसे में बाजी पलट गई है. केंद्र सरकार ने अब भागलपुर हादसे को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्वीट कर नीतीश सरकार को घेरा है. केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर पर इस हादसे का वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में वह लिखते हैं, ‘बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक और नमूना देख लीजिए। अगुवानी सुल्तानगंज गंगा पुल एक बार फिर गिर गया है। पुल का गिरना भ्रष्टाचार की कहानी चीख-चीख कर बयां कर रही हैं। इस घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए चाचा- भतीजा को इस्तीफा देकर देश के सामने एक मिसाल पेश करना चाहिए। गौरतलब है कि ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर विपक्ष पहले ही केंद्र सरकार पर हमलावर है जहां कई बड़े नेताओं ने रेल मंत्री को नैतिक रूप से इस्तीफ़ा देने की बात कही है.