पटना। जेडीयू के एनडीए गठबंधन छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है। राजद और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने पर बीजेपी नीतीश कुमार पर भड़की हुई और वो उनके ऊपर धोखा देने का आरोप लगा रही है। इसी बीच आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर थे, जिसमें उन्होने लालू-नीतीश पर जमकर हमला बोला है।
अमित शाह ने सीमांचल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि हमने कम सीटें होने के बाद भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का पद दिया, लेकिन उन्होंने धोखा दिया। शाह ने राजद प्रमुख लालू यादव को नसीहत देते हुए कहा आप नीतीश कुमार से दूर रहिए, कल को वो आपको भी धोखा देंगे।
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही स्वार्थ और सत्ता की राजनीति की जगह सेवा और विकास की राजनीति की पक्षधर हैं। प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार ने जिस एंटी कांग्रेस राजनीति से जन्म लिया था, बाद में उसी के पीठ में छुरा घोंपकर आरजेडी और कांग्रेस की गोदी में बैठने का काम किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि अब लालू यादव सरकार में जुड़ गए हैं और नीतीश कुमार उनकी गोद में बैठे हैं। अब यहां पर डर का माहौल बन गया है। मैं सभी को कहना चाहता हूं कि ये सीमावर्ती ज़िले भारत का हिस्सा हैं और यहां पर किसी को डरने की जरूरत नहीं है। देश में नरेंद्र मोदी सरकार है।
अमित शाह ने जनसभा में कहा कि मैं यहां पर आया हूं तब लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है। वो सबसे कह रहे हैं कि मैं बिहार में झगड़ा लगाने आया हूं और कुछ करके जाएंगे। मैं उनको कहना चाहता हूं कि झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है लालू जी, आप खुद झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हो। आपने पूरे जीवन में यही काम किया है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…