Advertisement

बेंगलुरु: ‘INDIA’ के संयोजक न बनने पर नाराज़ हैं नीतीश, PC से रहे गायब

बेंगलुरु: 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस की अध्यक्षता में हुई विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस बैठक में सभी दलों ने विपक्षी महागठबंधन को ‘INDIAN’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लयूसिव एलायंस) नाम दिया. हालांकि इस महाबैठक में कई नामों के सुझाव दिए गए लेकिन अंत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी […]

Advertisement
बेंगलुरु: ‘INDIA’ के संयोजक न बनने पर नाराज़ हैं नीतीश, PC से रहे गायब
  • July 19, 2023 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु: 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस की अध्यक्षता में हुई विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस बैठक में सभी दलों ने विपक्षी महागठबंधन को ‘INDIAN’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लयूसिव एलायंस) नाम दिया. हालांकि इस महाबैठक में कई नामों के सुझाव दिए गए लेकिन अंत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा सुझाया गया नाम फ़ाइनल कर लिया है. दूसरी ओर भाजपा ने दावा किया है कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों से नाराज़ चल रहे हैं.

 

पटना लौट गए थे बिहार सीएम

दरअसल बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार बेंगलुरु की बैठक से नाराज़ होकर जल्द लौट गए थे. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार को नए गठबंधन I.N.D.I.A संयोजक ना बनाए जाने से वह नाराज़ चल रहे हैं. इसलिए वह विपक्ष की बैठक से जल्द ही लौट आए. सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि नए गठबंधन I.N.D.I.A संयोजक नहीं बनने से नीतीश कुमार नाराज़ है.

बता दें, बेंगलुरु में हुई महाबैठक के बाद विपक्षी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसे लेकर भी भाजपा ने दावा किया है. भाजपा नेता का कहना है कि नीतीश इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे क्योंकि यह पहले ही मीटिंग को छोड़कर पटना रवाना हो गए थे. गौरतलब है कि प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी ने ही अपनी बात रखी थी.

सुशील मोदी ने किया ट्वीट

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘नीतीश और लालू प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना भाग लिए क्यों निकल गए. कहीं वे संयोजक न बनाने से नाराज तो नहीं. वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्वीट कर कहा, सुने हैं बिहार के महाठगबंधन के बड़े-बड़े भूपति बेंगलुरु से पहले ही निकल आए. दूल्हा तय नहीं हुआ, फूफा लोग पहले ही नाराज हो रहे.’

Advertisement