कोलकाता, पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की बीमारी के बारे में एम्स भुवनेश्वर ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों ने पार्थ चटर्जी की मेडिकल जांच की है और जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्थ चटर्जी को किडनी, हर्ट, मोटापा सहित कई क्रोनिक बीमारियां हैं. इसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती रहने की कोई जरूरत नहीं है. उनकी हालत गंभीर नहीं है. उन्हें अस्पताल में भर्ती रहने की जरूरत नहीं है, बस उन्हें नियमिति रूप से दवा खाना है. भुवनेश्वर एम्स ने ईडी को रिपोर्ट सौंप दी है.
ईडी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि पार्थ को इस तरह एम्स शिफ्ट करना कानून का खिलाफ है, इसके बाद हाई कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया था कि पार्थ को AIIMS में शिफ्ट कर दिया जाए. वहीं, पार्थ चटर्जी की गिरफ्तार के बाद से ईडी ने उनकी आय से अधिक संपत्ति के कई मामले उजागर कर चुकी है. बता दें डायमंड सिटी में उनके तीन फ़्लैट थे. यहां एक फुली फर्निश्ड और एयर कन्डिशंड फ्लैट उनके पालतू कुत्तों के लिए था, कहा जाता है कि उन्हें कुत्ते बहुत पसंद हैं इसलिए उन्होंने एक फ़्लैट कुत्तों के लिए लिया था.
पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उनकी करीबी अर्पित मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई, साथ ही उनके आवास से 1 करोड़ रुपये की जूलरी भी मिली है.
गौरतलब है, हाल ही में ईडी ने ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है. पार्थ को शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया है, हाल ही में पार्थ करीबी अर्पिता के यहां से ईडी को करीब 21 करोड़ रुपए और कीमतीं चीजें बरामद हुई थीं. पार्थ चटर्जी ममता सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे हैं और शिक्षा मंत्री रहते ही उनके कार्यकाल में यह घोटाला होने के आरोप लगे हैं. पार्थ को दो दिन की ईडी कस्टडी में भेजा गया है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…