पश्चिम बंगाल. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल ( Babul Supriyo joins TMC ) हो गए. उन्होंने 48 दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेर-बदल के बाद भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए. बाबुल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और पार्टी सांसद डेरेक ओब्रायन ने TMC की सदस्यता दिलाई. उन्होंने 48 दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेर-बदल के बाद भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था. भारतीय जनता पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि वो भले बीजेपी छोड़ रहे हों, लेकिन किसी दूसरी पार्टी से नहीं जुड़ेंगे. उन्होंने आगे लिखा, “मैं हमेशा से भाजपा का सदस्य रहा हूं और रहूँगा.” लेकिन, कुछ देर बाद ही उन्होंने अपनी पोस्ट एडिट कर दी और उससे हमेशा BJP में रहने वाली लाइन हटा दी थी.
अब तृणमूल कांग्रेस से जुड़ने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि, “ममता पर बंगाल की जनता को भरोसा है. मैं काम करने के लिए TMC से जुड़ा हूँ. आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा है. मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिला है, मुझे अपने इस फैसले पर गर्व है.”
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…