कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्द ही राज्यपाल की जगह राज्य के विश्वविद्यालयों की चांसलर बनने वाली हैं. बंगाल विधानसभा में जल्द ही इसे लेकर संशोधित बिल पेश किया जानेवाला है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने बताया कि गुरुवार की कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही विश्विद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर बंगाल में रस्साकसी की खबरें सामने आ रही थी, इस मसले में राज्यपाल की शक्तियां कम करने के लिए ममता सरकार ने अब ये बड़ा कदम उठाया है.
बता दें कि केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच 36 के आंकड़ों की खबर तो जग जाहिर है. हाल ही में सीएम ममता बनर्जी को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में बुलाया गया था. इस साल जनवरी में सीएम ममता बनर्जी ने गवर्नर जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक भी कर दिया था. ममता ने कहा था कि वो बंगाल के गवर्नर के ट्वीट से परेशान हो गई थीं, जिसके चलते उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ब्लॉक कर दिया. इस दौरान ममता बनर्जी ने गर्वनर धनखड़ पर गंभीर आरोप भी लगाए थे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, चीफ सेक्रेटरी और पुलिस महानिदेशक को धमकी दे रहे थे. ममता ने कहा था कि उन्होंने गर्वनर जगदीप धनखड़ के बारे में प्रधानमंत्री को भी कई पत्र लिखें और कारवाई की मांग की, लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से एक का भी न तो जवाब दिया गया और न ही इस दिशा में कोई कदम उठाए गए. ममता ने ये भी कहा था कि धनखड़ कई फाइलों को मंजूरी नहीं देते हैं.
यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानिए खास बातें, कहां कितना खर्च हो रहा है पैसा ?
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…