Bear Grylls on Man vs Wild With PM Narendra Modi: डिस्कवरी टीवी के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में इस बार एडवेंचर शो होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखेंगे. पीएम मोदी के साथ का ये एपिसोड 12 अगस्त 2019 को रात 9 बजे डिस्कवरी टीवी पर दिखाया जाएगा. अपने इस एडवेंचर को लेकर बेयर ग्रिल्स ने कई खुलासे किए हैं. उन्होंने पीएम मोदी के साथ एडवेंचर ट्रिप पर जाने का अनुभव भी शेयर किया है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में दिखेंगे. शो का ये एपिसोड डिस्कवरी चैनल पर 12 अगस्त 2019 को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. इस शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स पीएम मोदी को एक एडवेंचर ट्रिप पर ले गए थे. शो के एपिसोड में दिखाया जाएगा कैसे दोनों ने इस ट्रिप पर प्रकृति, नदी और जंगलों में जानवरों के बीच समय बिताया. पीएम नरेंद्र मोदी ने ये शो कई महीनों पहले शूट किया था. इस शो में आने का उनका मकसद भारत में मौजूद प्रकृति से लोगों को अवगत करवाना और इस प्रकृति के संरक्षण और प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों को जागरुक करवाना है.
बेयर ग्रिल्स ने मीडिया से बात करते हुए अपने इस ट्रिप और पीएम मोदी के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया. वेल्स, यूनाइटेड किंगडम में मैन वर्सेज वाइल्ड एपिसोड के दौरान बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी के साथ बातचीत पर कहा, मैं कई सालों से भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, इसलिए मेरे लिए पीएम जैसे साहसिक प्रतिष्ठित वैश्विक नेता को जंगल में एडवेंचर के लिए ले जाना एक वास्तविक विशेषाधिकार था.
#WATCH Wales(United Kingdom): Bear Grylls speaks on his interaction with PM Modi during 'Man vs Wild' episode, says 'I’ve been a massive fan of India for many years,so for me to take such an iconic global leader like PM Modi on an adventure into the wild was a real privilege' pic.twitter.com/BvxU33XHMU
— ANI (@ANI) August 10, 2019
बेयर ग्रिल्स ने कहा, मुझे कुछ साल पहले प्रेसीडेंट ओबामा को अलास्का की यात्रा पर ले जाने का बड़ा सौभाग्य मिला है. ओबामा और पीएम मोदी में ये समानता थी कि वे ट्रिप पर आने का दोनों का एक ही उद्देश्य रहा- हमें पर्यावरण की रक्षा करनी है.
#WATCH Bear Grylls in Wales(United Kingdom): I’ve had a huge privilege of taking Pres Obama on a trip to Alaska a few years ago..what was similar(Obama&PM Modi) was that they were there for the same purpose- for driving this message of ‘we have to protect the environment. ' pic.twitter.com/pbVDBvhypk
— ANI (@ANI) August 10, 2019
बेयर ग्रिल्स ने कहा, पीएम मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो पर्यावरण के बारे में गहराई से परवाह करते हैं. इसीलिए वह मेरे साथ इस यात्रा पर आए थें. उन्होंने वास्तव में एक आम आदमी के रूप में जंगल में समय बिताया है और मुझे आश्चर्य हुआ कि वो वहां कितने आरामदायक और कितने शांत थे.
Bear Grylls in Wales(United Kingdom): PM Modi is a man who cares deeply about the environment. That is why he came on this journey with me. He has actually spent time in the jungle as a younger man and I was surprised how comfortable he was out there and how calm he was. pic.twitter.com/uyUokQUkdO
— ANI (@ANI) August 10, 2019
बेयर ग्रिल्स ने कहा, भारत एक उल्लेखनीय और सुंदर देश है, जिसकी सुंदरता इतनी है कि आपको इसकी रक्षा करनी चाहिए. लेकिन यह हमेशा व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है. कूड़ा ना फैलाना, प्लास्टिक को कम करना, पर्यावरण की रक्षा या संरक्षण को बढ़ावा देना जैसी छोटी चीजें बेहद अहम होती हैं.
Bear Grylls in Wales(UK):India is a remarkable and beautiful country with so much beauty that you’ve got to protect. But it comes down always to the individual. Little things like don’t litter,support initiatives that reduce plastic, or protect environment or promote conservation pic.twitter.com/CTK2yy51fB
— ANI (@ANI) August 10, 2019
बेयर ग्रिल्स ने कहा, हमारी टीम जो फिल्म कर रही थी (मैन वर्सेस वाइल्ड) वास्तव में बेहद परेशान थी, लेकिन पीएम (मोदी) बस बहुत शांत थे और मैंने देखा कि हमारी पूरी यात्रा के दौरान वो ऐसे ही रहे. हम जो भी कर रहे थे, वह बहुत शांत थे. यह देखने के लिए अच्छा था. उनकी विनम्रता मुझे अच्छी लगी.
Bear Grylls in Wales(UK): Our team who was filming( Man vs Wild) was really on the edge, but the PM(Modi) was just very calm and I saw that throughout our journey. Whatever we were doing, he was very calm. That was cool to see…What shone bright for me was his humility pic.twitter.com/Fhf0ABEGQg
— ANI (@ANI) August 10, 2019
बेयर ग्रिल्स ने बताया, पीएम (मोदी) शाकाहारी हैं, इसलिए वहां ग्रब्स या कुछ भी नहीं खाना था. लेकिन जंगल में, आप जामुन, जड़ों, पौधों को खाकर भी रह सकते हैं और निश्चित रूप से, पीएम ने अपने जीवन के कुछ साल जंगल में बिताए, इसलिए वह इसके साथ बहुत सहज थे.
#WATCH Bear Grylls in Wales(UK): PM(Modi) is vegetarian, so there was going to be no eating of grubs or anything. But in the wild, you can survive very well off berries, roots, plants and certainly, PM spent his younger years in the wild, so he was very comfortable with that pic.twitter.com/2maEG4YXKg
— ANI (@ANI) August 10, 2019
बेयर ग्रिल्स ने बताया, आप जिस पीएम मोदी को देखेंगे, उन्हें अपनी छवी के विपरीत आपने पहले कभी नहीं देखा है. टीम ने वापस आकर कहा कि यह दुनिया के किसी भी देश में अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो हो सकता है और इसके लिए मेरी उम्मीद है.
Bear Grylls in Wales(UK): The side of PM Modi you will see is unlike you have ever seen before. The team has come back and said this could be the most watched TV show ever in any country in the world, and that is my hope for it. pic.twitter.com/d2sk1JVfjN
— ANI (@ANI) August 10, 2019