नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की जांच जारी है. अब इस हिंसा ने राजनीतिक रंग ले लिया है. इसको लेकर कई बयान सामने आए हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगट ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने जहांगीरपुरी हिंसा पर ट्वीट किया है.
बबीता ने ट्वीट कर लिखा कि हिंदू समाज कभी दंगा नहीं करता. दंगा करने वाले समाज का नाम और समाज की पहचान सभी को पता है. फिर उमर खालिद, शरजील इमाम, ताहिर हुसैन और अब अंसार, सलीम, इमाम शेख, दिलशाद, अहिद असलम.
इससे पहले बबीता ने एक और ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था. बबीता ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली दंगे ‘आम आदमी पार्टी’ ने किए हैं. आप गुंडों और अपराधियों की पार्टी है. हिंसा करने वाले ‘आप पार्टी’ के नेता और कार्यकर्ता हैं. यह शाहीन बाग के दंगों में साबित हुआ था और जांच पूरी होने के बाद जहांगीरपुरी दंगों में भी यह साबित होगा. जय बजरंगबली
वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. कांग्रेस के वकील कपिल सिब्बल ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद, बांग्लादेशी घुसपैठियों, अंसार जैसे लोगों का समर्थन किया, जिन्होंने हनुमान भक्तों पर गोलियां चलाईं. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आप हमेशा आतंकवादियों का बचाव क्यों करते हैं?
बता दें कि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव, आगजनी और फायरिंग सहित हिंसक झड़पें हुई थीं. इसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गए.
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…