Baba Ka Bulldozer
एटा, उत्तर प्रदेश में इस समय बाबा का बुलडोजर माफियाओं के लिए कहर बन गया है. इसी कड़ी में सपा नेता के रिश्तेदार बलबीर सिंह की करोड़ो की बिल्डिंग पर बुलडोजर (Baba Ka Bulldozer) चला दिया. रविवार को जिला प्रशासन ने भारी भरकम फोर्स के साथ सपा नेता के रिश्तेदार की करोड़ों की बिल्डिंग को जमींदोज कर दी.
करोड़ो की बिल्डिंग पर चला बाबा का बुलडोजर (Baba Ka Bulldozer)
जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दोबारा सत्ता में आए हैं तब से शहर-शहर में बुलडोजर वाला अभियान दोगुनी स्पीड से शुरू हो गया है. अब एटा जिले में भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, अब शहर के बीचों-बीच सरकारी ज़मीन पर करोड़ो की इमारत खड़ी करना इन भू-माफियाओं को महंगा पड़ रहा है. इसी कड़ी में रविवार को जिला प्रशासन ने भारी भरकम फोर्स के साथ करोड़ों की बिल्डिंग पर बुलडोज़र चला दिया. बता दें यह अवैध बिल्डिंग समाजवादी पार्टी नेता के रिश्तेदार बलवीर सिंह यादव की है.’
ADM विवेक कुमार ने दी जानकारी
एटा में जिला प्रशासन ने भारी भरकम फोर्स के साथ करोड़ों की बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया, यह अवैध बिल्डिंग समाजवादी पार्टी नेता के रिश्तेदार बलवीर सिंह यादव की है. इसपर एटा के एडीएम विवेक कुमार ने बताया कि, ‘यह अवैध रूप से बनाई गई बिल्डिंग है, इसे ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया है, इसलिए इसे ध्वस्त किया गया है. सारी जानकारी भूमि पर कब्जा करने वाले को दी गईं, इसको लेकर प्रॉपर आदेश भी जारी हुआ था, लेकिन उसका पालन नहीं किया गया जिसके चलते अवैध निर्माण को गिरा दिया गया’.