लखनऊ, सपा विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नज़र आ रही हैं, दरअसल आजम पर गवाह को धमकाने का आरोप लगा है. इसी आरोप में आजम समेत छह लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. बता दें, साल 2019 में दायर एक मामले के गवाह ने आजम के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जमानत पर चल रहे व्यक्ति का किसी गवाह को धमकी देना गंभीर मामला माना जाता है. ऐसे में इस बात की चर्चा है कि क्या आजम खान फिर से जेल जाने वाले हैं? उधर, इन मुकदमों को लेकर आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम समेत कई सपाई इन आरोपों को झूठा करार देते हुए दर्ज एफआईआर निरस्त कराने की मांग कर रहे हैं.
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बेरियान निवासी नन्हें पुत्र अली बहादुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि वह डूंगरपुर प्रकरण को लेकर पूर्व में दर्ज हुए एक मुकदमे में वादी हैं, बता दें, आजकल कोर्ट में इसी केस की सुनवाई चल रही है. आज 17 अगस्त को इस केस में उसकी गवाही होनी थी कि सुबह करीब 9:30 बजे उसके मकान पर चार-पांच अज्ञात लोग आए और कहा कि आजम खान के मामले में उसे कोई गवाही नहीं देनी है.
आरोप है कि इन लोगों ने उसे धमकाते हुए कहा कि उन्हें पूर्व मंत्री आजम खान ने भेजा है, और यदि उसने गवाही दी तो बुरा हाल होगा. इसके बाद से वह काफी डरा हुआ है, वहीँ पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान को नामजद करते हुए और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 195ए, 506 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है.
जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…