ईडी दफ्तर पहुंचे आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म, तीन पहले जारी किया गया था समन

रामपुर, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से ईडी की पूछताछ शुरू हो गई है, बुधवार सुबह पूछताछ के लिए आजम खान के बेटे ईडी कार्यालय पहुंचे. जौहर विश्वविद्यालय के मामले में अब्दुल्ला आजम और उनकी मां तंजीन फातिमा को ईडी ने समन जारी किया था, दोनों को 15 जुलाई से पहले राजधानी स्थित जोनल […]

Advertisement
ईडी दफ्तर पहुंचे आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म, तीन पहले जारी किया गया था समन

Aanchal Pandey

  • July 6, 2022 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रामपुर, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से ईडी की पूछताछ शुरू हो गई है, बुधवार सुबह पूछताछ के लिए आजम खान के बेटे ईडी कार्यालय पहुंचे. जौहर विश्वविद्यालय के मामले में अब्दुल्ला आजम और उनकी मां तंजीन फातिमा को ईडी ने समन जारी किया था, दोनों को 15 जुलाई से पहले राजधानी स्थित जोनल मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद अब्दुल्ला आजम पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे हैं.

बीते दिनों कोर्ट पहुंचे आजम खान का दर्द भी छलक आया था, उन्होंने इस पूछताछ पर कहा था कि सरकार में बैठे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही, क्या सारे जुर्म हमने ही किए हैं?

इस मामले में की जाएगी पूछताछ

बता दें कि इससे पहले आजम खान के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था, अब इस मामले में ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है, मालूम हो कि ईडी की दो सदस्यीय टीम ने सीतापुर जेल में भी इस मामले में आजम खान से पूछताछ की थी. ईडी अब जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर फंड जुटाने के साथ ही मनी ट्रांसफर को लेकर पूछताछ करने वाली है, जिसके लिए ईडी ने पूछताछ के लिए आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को तलब किया है.

गौरतलब है, जौहर विश्वविद्यालय मामले में आजम खान के खिलाफ ईडी ने 1 अगस्त 2019 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. ईडी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों से जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए बड़े स्तर पर फंड ट्रांसफर के अलावा आजम खान के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी पूछताछ करने वाली है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement