लखनऊ. Azam Khan Controversial Remarks On Mob Lynching: उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने एक बार विवादित बयान दिया है. इस बार भीड़ हिंसा यानी मॉब लिंचिंग को लेकर आजम खान ने कहा है कि वर्ष 1947 में भारत की आजादी के बाद से लगातार मुस्लिमों के खिलाफ मॉब लिंचिंग की घटनाएं घट रही हैं. आजम खान ने कहा कि भारत के मुसलमान 1947 के बंटवारे की सजा भुगत रहे हैं, हमारे पूर्वज पाकिस्तान क्यों नहीं चले गए. आजम खान का यह बयान बिहार के छपरा में बीते गुरुवार को मॉब लिंचिंग में 3 लोगों के मारे जाने के बाद आया है. आजम खान के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है.
अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद ने कहा कि आजादी के समय मौलाना आजाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने मुसलमानों से जो वादे किए थे, वे पूरे क्यों नहीं किए गए.
आजम खान ने कहा कि मौलाना आजाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू महात्मा गांधी से सवाल पूछा जाना चाहिए, क्योंकि इनके ही कहने पर मुसलमान हिंदुस्तान में रुक गए, लेकिन अब स्थिति कुछ और ही है. अब जो भी होगा, हमें सहना पड़ेगा. मालूम हो कि यूपी ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो दर्जन से भी ज्यादा मामलों में फंसे आजम खान को हाल ही में भू-माफिया की लिस्ट में शामिल किया है. दरअसल, बीते बुधवार को रामपुर के अलग-अलग थानों में 24 घंटे के अंदर आजम खान के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज कराए गए थे. सपा सांसद पर पहले ही दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं.
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…