लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान इस समय जेल में है. कल आजम खान की जमानत पर फैसला होना है. आज़म खान की जमानत पर जस्टिस एल नागेश्वर राव ,जस्टिस बीआर गवाई ,जस्टिस एस गोपन्ना की बेंच फैसला सुनाने वाली है. बता दें रामपुर में अवैध निर्माण, जमीन हथियाने, सरकारी जमीन पर कब्जा, […]
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान इस समय जेल में है. कल आजम खान की जमानत पर फैसला होना है. आज़म खान की जमानत पर जस्टिस एल नागेश्वर राव ,जस्टिस बीआर गवाई ,जस्टिस एस गोपन्ना की बेंच फैसला सुनाने वाली है. बता दें रामपुर में अवैध निर्माण, जमीन हथियाने, सरकारी जमीन पर कब्जा, किताब चोरी और अतिक्रमण जैसे कुल 87 मामलों में आजम खान को पहले ही जमानत मिल चुकी है. आजम खान फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं.
बता दें बीते दिनों आज़म खान को शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन फिर भी आज़म को जेल से रिहाई नहीं मिली थी क्योंकि कुछ दिन पहले ही भाजपा नेता आकाश सकसेना ने उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी. आजम पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग का सर्टिफिकेट फ़र्ज़ी बनवा कर मान्यता प्राप्त की थी. इस मामले में अभी तक कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई है इसलिए आजम खान फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे.
बता दें कि अब तक आजम खान को 71 मामलों में पहले ही जमानत दी जा चुकी है, ऐसे में कल सिर्फ एक मामले में उन्हें जमानत मिलते ही जेल से रिहाई मिल जाएगी.
गौरतलब है, रामपुर में अवैध निर्माण, जमीन हथियाने, सरकारी जमीन पर कब्जा, किताब चोरी और अतिक्रमण जैसे 87 मामलों में से 86 मामलों में आजम खान को जमानत मिल चुकी है. आजम खान फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं. अब देखना होगा दो साल बाद आज़म खान को जेल से रिहाई मिलती है या नहीं. कल अगर आज़म खान को जमानत मिल जाती है तो उन्हें दो साल बाद जेल से रिहाई मिलेगी.
राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का दिया आदेश