Ayodhya Section 144 Imposed Till 10th December: अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने में एक महीने से ज्यादा समय बचे हैं, लेकिन इसकी हलचल अभी से सुनाई देने लगी है. अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा ने अयोध्या फैसले के साथ ही आगामी दीपावली महोत्सव समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर एहतियातन जिले में आगामी 10 दिसंबर यानी 2 महीने तक धारा 144 लागू करने की घोषणा की है. 18 अक्टूबर तक सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई होनी है और 17 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के रिटायरमेंट से पहले अयोध्या विवाद पर सुप्रीम फैसले की संभावना जताई जा रही है.
नई दिल्ली. Ayodhya Section 144 Imposed Till 10th December: अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद अगले एक महीने के अंदर फैसला आने की उम्मीद बंधती जा रही है. इस बीच एक बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि अयोध्या राज मंदिर और राम जन्मभूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आगामी फैसले और जिले में दिवाली त्योहार के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है. रविवार रात अयोध्या के जिलाधिकारी (डीएम) अनुज कुमार झा ने मीडिया को जानकारी दी कि अयोध्या में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू करने की घोषणा की गई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि निषेधाज्ञा लागू किए जाने का जिले में होने वाले दीपावली महोत्सव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
आपको बता दूं कि अयोध्या विवाद मामले की इस महीने की 18 तारीख तक सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सभी पक्षों से अपील की थी कि वे जल्द सुनवाई पूरी करने में मदद करें, जिसके बाद 4 हफ्ते में फैसला आने की उम्मीद जताई गई है. माना जा रहा है कि आगामी 17 नवंबर को सीजेआई रंजन गोगोई के रिटायरमेंट से पहले सुप्रीम कोर्ट अयोध्या विवाद पर फैसला सुना देगा. अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा के मुताबिक, अयोध्या विवाद पर फैसला आने को लेकर भी एहतियातन जिले में धारा 144 लागू करने का फैसला किया गया है.
अयोध्या के डीएम ने बताया कि जिले में दीपोत्सव, कार्तिक मेले और चेहल्लुम समेत अन्य त्योहार पर करीब 2 महीने तक लागू रहने वाली धारा 144 का प्रभाव नहीं दिखेगा. हालांकि इससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ना तय है. जिला प्रशासन ने अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम फैसले को लेकर अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है. अयोध्या में अगले कुछ दिनों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.
Here is the order under section 144 issued yesterday. The order has been issued considering safety and security of Ayodhya and those visiting here as Govt’s paramount concerns. Thanks. pic.twitter.com/hyXHJHWJbv
— Anuj Kr Jha (@anujias09) October 13, 2019
Ayodhya District Magistrate, Anuj Kumar Jha: Decision to impose Section-144 also taken in consideration of upcoming festivals. https://t.co/LoQmPhPKMA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 13, 2019
सरयू किनारे मनाई जाती है दीपावली