Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Ayodhya Ram Mandir Babri Masjid Supreme Court Verdict Political Reaction: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला- अयोध्या में बनेगा राम मंदिर, नेताओं की ऐसी रही प्रतिक्रिया

Ayodhya Ram Mandir Babri Masjid Supreme Court Verdict Political Reaction: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला- अयोध्या में बनेगा राम मंदिर, नेताओं की ऐसी रही प्रतिक्रिया

Ayodhya Ram Mandir Babri Masjid Supreme Court Verdict Political Reaction, Supreme Court ke Ayodhya Faisle per netaon ne di pratikriya: सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार विवादित जमीन पर राम मंदिर बनाया जाएगा. इसके लिए केंद्र को 3 महीने में ट्रस्ट बनाने के लिए कहा गया है. साथ ही मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ दूसरी जमीन देने के लिए कहा है. इस पर नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. लगभग सभी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया है. सभी की प्रतिक्रिया नीचे पढ़ें.

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir Babri Masjid Supreme Court Verdict Political Reaction
  • November 9, 2019 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया और केंद्र को मस्जिद बनाने के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ का भूखंड आवंटित करने का निर्देश दिया. भारत के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित निर्णयों में से एक, मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने एक सदी से अधिक पुराने विवाद को समाप्त कर दिया जिसने राष्ट्र के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ दिया था. शीर्ष अदालत ने कहा कि मस्जिद का निर्माण प्रमुख स्थल पर किया जाना चाहिए और मंदिर के निर्माण के लिए तीन महीने के भीतर एक ट्रस्ट का गठन किया जाना चाहिए, कई हिंदुओं का मानना है कि वहां भगवान राम का जन्म हुआ था.

इस फैसले पर देशभर से लोगों की प्रतिक्रिया आ रही हैं. नेताओं ने भी इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं. कुछ ने कहा वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान और स्वागत करते हैं. वहीं ज्यादातर नेताओं ने जनता से अपील की है कि फैसले पर किसी तरह का विरोध या जश्न दोनों ही ना करें और देशभर में शांती बनाए रखें. हालांकि कांग्रेस ने कुछ अलग प्रक्रिया दी है. कांग्रेस ने कहा है कि इस फैसले के बाद वो मंदिर बनने के पक्ष में हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो खुश हैं इस मुद्दे पर बीजेपी की राजनीती खत्म हो रही है.

Ayodhya Ram Mandir Babri Masjid Supreme Court Verdict Political Reaction, यहां पढ़ें नेताओं की प्रतिक्रिया

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, श्रीराम जन्मभूमि पर सर्वसम्मति से आये सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से अपील करता हूं कि हम इस निर्णय को सहजता से स्वीकारते हुए शांति और सौहार्द से परिपूर्ण ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यह एक ऐतिहासिक फैसला है. जनता से शांति बनाए रखने की अपील है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, हर किसी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानना चाहिए और शांति बनाए रखना चाहिए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए, यह सामाजिक समरसता के लिए फायदेमंद होगा. इस मुद्दे पर कोई और विवाद नहीं होना चाहिए, यही मेरी लोगों से अपील है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच के पांचों जजों ने एकमत से आज अपना निर्णय दिया. हम सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत करते हैं. कई दशकों के विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया. वर्षों पुराना विवाद आज ख़त्म हुआ. मेरी सभी लोगों से अपील है कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखें.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, हम राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में हैं. इस फैसले ने न केवल मंदिर के निर्माण के लिए दरवाजे खोले बल्कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए भाजपा और अन्य लोगों के लिए दरवाजे भी बंद कर दिए है.

Also read, ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir Babri Masjid Court verdict: अयोध्या में बनेगा भव्य राम मंदिर, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कही ये दस बड़ी बातें

Ayodhya Ram Mandir Babri Masjid Verdict Hindu Muslim Bhai Bhai: आयोध्या में बनेगा राम मंदिर, मस्जिद के लिए अलग जमीन, सोशल मीडिया पर देश बोला हिंदू-मुस्लिम भाई भाई

Ayodhya Ram Mandir Verdict Social Media Celebration: अयोध्या में बनेगा राम मंदिर, सोशल मीडिया पर खुशी की लहर, देखें फोटो

Ayodhya Ram Mandir Supreme Court Verdict Muslim Reactions: अयोध्या केस में मुसलमान पक्ष बोला- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान, सुन्नी वक्फ बोर्ड संतुष्ट नहीं, अपील पर फैसला बाद में, शांति की अपील

Tags

Advertisement