Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • फावड़ा लेकर सड़क बनाने उतरे योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर, अधिकारियों पर लगाया काम नहीं करने का आरोप

फावड़ा लेकर सड़क बनाने उतरे योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर, अधिकारियों पर लगाया काम नहीं करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर को अपने गांव में मेहमानों के आने के लिए खुद ही रास्ता बनाना पड़ा. उन्होंने यूपी के अधिकारियों पर अनदेखी करने और काम न करने का आरोप लगाया. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) अध्यक्ष के बेटे का रिसेप्शन उनके गांव में होना है. इसलिए उन्हें रास्ता तैयार करना पड़ा.

Advertisement
Om Prakash Rajbhar himself Constructs Road
  • June 24, 2018 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर शनिवार को फावड़ा लेकर अपने घर के नजदीक सड़क ठीक करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने गुस्से का भी इजहार किया. योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाने वाले ओम प्रकाश राजभर ने काम करने के काम करने के बाद ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों ने अपना काम ठीक से किया होता तो मुझे आज फावड़ा नहीं उठाना पड़ता.

ट्वीट में राजभर ने लिखा, ‘गरीब सुई से लेकर जहाज तक बनाता है, हम किसान का बेटा हूँ, अधिकारी अगर काम किये होते तो आज हमें फावड़ा नही उठाना पड़ता, जब मेरे साथ अधिकारी इस तरह सलूक कर रहे है तो आम आदमी के साथ क्या करते होंगे, कल हमारे बेटे का प्रीतिभोज है.’ अपनी पार्टी का पीला साफ सिर से बांधे ओमप्रकाश राजभर के साथ कुछ युवा भी काम करते नजर आए.

इसके साथ ही राजभर ने राज्य सरकार पर कुछ नहीं करने का आरोप लगाया. पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने अपने गांव खोंडा में इस रास्ते के निर्माण के लिए छह महीने पहले रिक्वेस्ट की थी. इसके बावजूद उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अगर मेरे ही कहने का असर किसी पर नहीं हुआ तो आम जनता का क्या हाल होगा.

राजभर ने अपने बेटे के रिसेप्शन के लिए फावड़ा उठाया. दरअसल, उनके बेटे अरविंद राजभर की शादी 21 जून को हुई थी. इसके बाद उन्होंने रविवार को गांव में रिसेप्शन रखा था. इस रिसेप्शन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्य के कई मंत्रियों सहित अनेकों वीवीआईपी के आने की उम्मीद है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार पर पहले भी निशाना साधते रहे हैं.

यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बोले- योगी राज में हूं उपेक्षित, विधानमंडल की बैठक में नहीं मिलती कुर्सी

योगी आदित्यनाथ पर बिफरे ओम प्रकाश राजभर, बोले- 325 विधायक नालायक थे इसलिए कोई सीएम नहीं बन पाया

Tags

Advertisement