Atal Bihari Vajpayee death: पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया, अटल बिहारी वाजपेयी क्या कहकर गए हैं

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे. उनका 93 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया. उनकी मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त करते हुए अपने दिल के उद्गार व्यक्त किए हैं. अटल जी की मौत पर पीएम मोदी ने बताया कि वे क्या कहकर गए हैं.

Advertisement
Atal Bihari Vajpayee death: पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया, अटल बिहारी वाजपेयी क्या कहकर गए हैं

Aanchal Pandey

  • August 16, 2018 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह 93 साल के थे. उन्होंने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांसें लीं. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश के तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है. हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. उनका जाना, एक युग का अंत है”.

लेकिन इसके बाद पीएम ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वाजपेयी उनसे क्या कहकर गए हैं. पीएम ने लिखा, वो हमें कहकर गए हैं- मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, जिन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं, मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं.

पीएम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे. ओम शांति !

अटल बिहारी वाजपेयी 11 जून से एम्स में एडमिट थे. वह किडनी और सीने में इन्फेक्शन की बीमारी से जूझ रहे थे. पिछले 36 घंटों में उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. इसके बाद एम्स में बीजेपी समेत अन्य विपक्षी नेताओं का तांता लग गया. पश्चिम बंगाल, यूपी, ओडिशा, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एम्स आकर पूर्व पीएम के स्वास्थ्य का हाल जाना.

वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. वाजपेयी 3 बार प्रधानमंत्री रहे. वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी. 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीनों तक चली थी. 1999 में वाजपेयी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया.

जब अटल बिहारी वाजपेयी ने अमिताभ बच्चन और रेखा पर ली थी चुटकी

तो इसलिए आजीवन अविवाहित रहे थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी !

Tags

Advertisement