अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता ने कहा कि भाजपा को हराना हमारा मकसद है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा कांग्रेस की बाप निकली.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से कहा है कि वे किसी भी ऐसी पार्टी को वोट करें जो उन्हें लगता है कि भारतीय जनता पार्टी को हराने की क्षमता रखती है. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी जीत के करीब है तो उसे वोट दीजिये. अगर कोई और पार्टी जीत के नजदीक है तो उसे वोट दीजिए लेकिन भाजपा को हराइये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितनी भ्रष्ट थी बीजेपी उसकी बाप निकली. कुछ दिन बाद गुजरात के चुनाव हैं, GST और नोटबंदी ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. मैं गुजरात के लोगों से अपील करता हूं की उसे वोट डालना जो बीजेपी को हरा सके उसे हराना हमारा मक़सद है. केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की 5वीं वर्षगांठ के आयोजन में दिल्ली के राम लीला मैदान में ये बातें कहीं. कार्यक्रम में मंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और पंजाब से AAP सां सद भगवंत मान भी मौजूद थे.
बता दें कि कयास लगाए जा रहे थे कि अपने संबोधन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवार, कुमार विश्वास की पार्टी में भूमिका को लेकर अपना रूख साफ कर सकते हैं. दरअसल पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने आज ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मैं पिछले 6 महीने से बोला नहीं हूं. पीएसी हुई नहीं, एक मीटिंग हुई तो उसमें मुझे बोलने नहीं दिया गया. ऐसे में मैं बेचैन हूं.
इसके अलावा कुमार विश्वास बिना किसी का नाम लिए कहा था कि मुझसे कहा गया कि तुम्हें इतना ज्यादा अपमानित कर दिया जाएगा कि तुम खुद पार्टी छोड़कर भाग जाओगे. विश्वास ने कहा कि मैं आज कह रहा हूं कि मैं कहीं नहीं भागने वाला. बहुत सारे लोग जो पार्टी छोड़कर चले गए मैं उनको प्रणाम करता हूं.
पार्टी मीटिंग में नहीं बोलने देने से AAP नेता कुमार विश्वास बेचैन- 6 महीने से चुप हूं
कविराज कुमार विश्वास ने इन 12 चुटीले वनलाइनर्स से आज मोदी सरकार को धोकर रख दिया