Exit Poll: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एग्जिट पोल के नतीजे 30 नवंबर को सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर के आंकड़ों में राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा को बढ़त दिखाई गई है, जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे हैं. वहीं मिजोरम में सत्तारूढ़ एमएनएफ को सबसे अधिक सीटें मिलने का अनुमान […]
Exit Poll: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एग्जिट पोल के नतीजे 30 नवंबर को सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर के आंकड़ों में राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा को बढ़त दिखाई गई है, जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे हैं. वहीं मिजोरम में सत्तारूढ़ एमएनएफ को सबसे अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं एग्जिट पोल के आंकड़ों पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है. भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी।
उन्होंने कहा कि पीएम के प्रति प्रेम, उनका नेतृत्व, अमित शाह जी की रणनीति, नड्डा जी का मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं का परिश्रम और हमारी प्रदेश की सरकार की अनेकों योजनाएं जिन्होंने जनता की जिंदगी बदली है. इसी वजह से बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी. इस चुनाव को लेकर हमेशा आत्मविश्वास से भरा रहा, मैंने सदैव कहा कि एग्जिट पोल जो कह रहा है वो लगभग जन भावनाएं हैं और हम भारी बहुमत से जीतेंगे।
एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये सब जनता की विकास के प्रति जो प्यास है वो प्यास बुझाने का काम मोदी जी जैसे नेता कर सकते हैं और बीजेपी कर सकती है. इसीलिए लोगों का विश्वास भाजपा के प्रति है. इस बात को हम भी कर्तव्य समझते हैं और हम जनता के विश्वास के अनुरूप काम करें।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन