Assembly Elections 2022: नई दिल्ली, Assembly Elections 2022: सोमवार को देश के तीन राज्यों में मतदान किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश में जहाँ दुसरे चरण के तहत 9 जिलों के 55 सीटों पर मतदान किया जा रहा है तो वहीं उत्तरखंड और गोवा में सभी सीटों पर मतदान किया जा रहा है. यूपी में […]
नई दिल्ली, Assembly Elections 2022: सोमवार को देश के तीन राज्यों में मतदान किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश में जहाँ दुसरे चरण के तहत 9 जिलों के 55 सीटों पर मतदान किया जा रहा है तो वहीं उत्तरखंड और गोवा में सभी सीटों पर मतदान किया जा रहा है. यूपी में दूसरे चरण में राज्य के 9 जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान किए जा रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है. वहीं गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है. गोवा की 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहाँ 70 सीटों पर मत डाले जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान किया जाएगा. दूसरे चरण में होने वाले 55 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि समाजवादी पार्टी को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव एक साथ गठबंधन में लड़ा था. यूपी में दुसरे चरण में चुनावी मैदान में उतरे प्रमुख चेहरों में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी शामिल हैं, जो बीते दिनों भाजपा छोड़कर सपा में चले गए थे. वहीं आजम खान को उनके गढ़ रामपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है जबकि सैनी नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसने भाजपा की टेंशन थोड़ी बढ़ा दी है.
गोवा में भाजपा और कांग्रेस में सत्ता परिवर्तन के साथ इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल भी चुनावी होड़ में लगे हैं. महिला मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य में 100 से अधिक महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
उत्तराखंड में धीरे-धीरे मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है, दोपहर 1 बजे तक राज्य में 35.21% मतदान किया जा चुका है. सुबह 9 बजे तक राज्य में बहुत धीमी वोटिंग चल रही थी, लेकिन सुबह 10 बजे के बाद मतदान करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. प्रदेशभर में दोपहर एक बजे तक कुल 35.21 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है. ठंड की वजह से प्रदेश में पोलिंग बूथ पर कम भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन उम्मीद है कि दोपहर के समय में वोटिंग प्रतिशत में और इजाफा हो सकता है.