Assembly Elections 2022: नई दिल्ली, Assembly Elections 2022: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहां दूसरे चरण का मतदान पूरा हुआ तो वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) और गोवा (Goa) […]
नई दिल्ली, Assembly Elections 2022: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहां दूसरे चरण का मतदान पूरा हुआ तो वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) और गोवा (Goa) में सभी सीटों के लिए मतदान किया गया. तीनों राज्यों में शाम 5 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा दर्ज की गई वोटिंग पर्सेंटेज के मुताबिक गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बंपर वोटिंग हुई है. राज्य में शाम 6 बजे तक 78.94 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं उत्तर प्रदेश में शाम 6 बजे तक 61.80 तो उत्तराखंड में 59.51 फीसदी मतदान हुआ है.
सोमवार की वोटिंग (Voting) में तीनों राज्यों की कुल 165 विधानसभा सीटों पर 1519 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई और चुनावी मैदान में उतरे. उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के तहत 9 जिलों (बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर) की 55 सीटों के लिए मतदान हुआ जिसमें 2.2 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वहीं उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों के चुनाव के लिए सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया, जहां प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने 632 प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में अपने मत के जरिए कैद कर दिया.
गोवा में सोमवार को सभी 40 सीटों पर मतदान हुआ. इन सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. गोवा में भाजपा और कांग्रेस में सत्ता परिवर्तन के साथ इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल भी चुनावी होड़ में लगे हैं. महिला मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य में 100 से अधिक महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं.