गुवाहाटी. असम में लोकसभा चुनाव 2019 की वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू है. असम की 14 लोकसभा सीटों पर पहले, दूसरे और तीसरे चरण में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को वोटिंग हुई. काउंटिंग शुरू होने के बाद जैसे ही रूझान आते जाएंगे आप असम की सभी लोकसभा सीटों के ट्रेंड, किस सीट से कौन आगे पीछे है यह जान पाएंगे. साथ ही वोटों की गिनती पूरी होने और चुनाव के नतीजे आने के बाद असम की सभी लोकसभा सीटों के पर बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस में किसकी हार हुई और किसकी जीत हुई और कौन विजेता होकर संसद पहुंचा यह जान पाएंगे. असम में बीजेपी ने असम गण परिषद AGP और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट BPF के साथ एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ा. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) राज्य में अकेले चुनाव लड़ी.असम में धुबड़ी, कोकराझार, बारपोटा, गुवाहाटी, करीमगंज, सिलचर, ऑटोनोमस डिस्ट्रिक्ट, मंगलदोई, नौगांव, तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर सीट पर वोटों की गिनती होनी है. राजधानी होने के चलते गुवाहाटी लोकसभा सीट पर सभी की नजर रहेगी.
असम में 2016 में हुुुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत कर सरकार बनाई थी, सत्ता में होने के चलते बीजेपी को इस चुनाव में फायदा मिल सकता है. वहीं पहले असम नागरिकता संशोधन बिल पर बीजेपी गठबंधन से नाता तोड़ने वाली एजीपी को पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले मना लिया और इस गठबंधन को राज्य में मजबूत गठबंधन के तौर पर देखा जा रहा है. यहां आप असम की सभी लोकसभा सीटों पर काउंटिंग के दौरान ट्रेंड, कौन आगे कौन पीछे, पार्टी वाइज किसक प्रत्याशी की जीत हुई और किसकी हार हुई, सब यहां देख सकते हैं. यहां आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट से सीधे लाइव ट्रेंड दिखेंगे.
2014 के लोकसभा चुनाव में असम में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा 3-3 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने जीत दर्ज की थी. असम गण परिषद एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. पिछले लोकसभा चुनाव में असम में बीजेपी को सबसे ज्यादा करीब 37 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस 30, एआईयूडीएफ 15 और एजीपी 4 प्रतिशत वोट मिले थे.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…