Ashwani Kumar resigns: नई दिल्ली, Ashwani Kumar resigns: कांग्रेस पार्टी को इस समय एक के बाद एक तगड़े झटके लग रहे हैं, इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफ़ा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी को सौंपा है. इस इस्तीफे में अश्चिवी […]
नई दिल्ली, Ashwani Kumar resigns: कांग्रेस पार्टी को इस समय एक के बाद एक तगड़े झटके लग रहे हैं, इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफ़ा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी को सौंपा है. इस इस्तीफे में अश्चिवी कुमार ने लिखा है कि, वे पार्टी से बाहर रहकर राष्ट्रीय मुद्दों पर बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं, इसके अलावा उन्होंने पार्टी को अब तक उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद भी कहा है.
अश्विनी कुमार ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी को दिए अपने इस्तीफे में लिखा कि, ‘इस मामले पर विचार करने के बाद मैंने ये निष्कर्ष निकाला है कि मौजूदा परिस्थितियों और अपनी गरिमा के अनुरूप मैं पार्टी के दायरे से बाहर रहकर राष्ट्रीय मुद्दों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकता हूँ.’ उन्होंने आगे कहा कि 46 साल पार्टी से जुड़े रहने के बाद वह इस उम्मीद से पार्टी छोड़ रहे हैं कि इससे अलग होकर वे देशहित में और बेहतर कार्य कर पाएंगे.
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने से सोनिया गाँधी से बात करने पर अश्विनी कुमार ने कहा कि, सोनिया गांधी के प्रति उनके मन में बहुत इज्जत है जो आगे भी रहेगी, लेकिन जब उनकी चिंताएं देखकर भी सोनिया ने कोई कदम नहीं उठाया तो उन्हें लगा की अपना दर्द बताने का कोई फायदा नहीं है. इसलिए उन्होंने सोनिया से इस्तीफे पर बात नहीं की थी. वहीं, कांग्रेस पार्टी के भविष्य पर अश्विनी कुमार ने कहा कि पार्टी का भविष्य अगले 10-12 सालों तक अंधकार में है.
अश्चिनी कुमार पंजाब से राज्यसभा सांसद थे, ऐसे में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उनका पार्टी से यूँ इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. अश्विनी का इस्तीफ़ा इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि अश्चिनी कुमार सोनिया गांधी के वफादार माने जाते थे.