नई दिल्ली. अशोक गहलोत इस समय सुर्ख़ियों में हैं. राजस्थान में जो सियासी हलचल हुई, उससे सोनिया गाँधी उनसे ख़ासा नाराज़ हैं. अब इसी सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत सोनिया गाँधी से मिलने पहुंचे, पहले तो सोनिया ने उन्हें बहुत देर तक मिलने का समय ही नहीं दिया लेकिन बाद में दोनों की मुलाकात हुई. करीब डेढ़ घंटे तक सोनिया गाँधी और अशोक गहलोत के बीच बातचीत चली. इस बैठक के बाद गहलोत ने ऐलान कर दिया कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो कुछ हुआ उससे वो बहुत आहत हैं इसलिए उन्होंने सोनिया गाँधी से माफ़ी मांगी है. अब अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद से नाम वापस लेने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर भी संशय बना हुआ है. सोनिया गाँधी अशोक गहलोत से ख़ासा नाराज़ हैं, अब ऐसे में गहलोत सीएम की कुर्सी पर कब तक बने रहेंगे ये एक बड़ा सवाल है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस का कहना है कि इस संबंध में सोनिया गाँधी दो दिन में फैसला लेंगी. अब इससे गहलोत की कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है.
राजस्थान का हाई वोल्टेज ड्रामा तो अब भी जारी है. एक तरफ, जहाँ विधायक बोल रहे हैं कि उन्हें हाईकमान का हर फैसला मंजूर है तो वहीं दूसरी ओर गहलोत सोनिया से माफ़ी मांग रहे हैं. अब राजस्थान की कुर्सी को लेकर भी संशय बना हुआ है. इस संबंध में जब गहलोत से पूछा गया कि क्या वो सीएम की कुर्सी पर बने रहेंगे, तो इसपर उन्होंने कहा कि इसका फैसला तो सोनिया गाँधी ही लेंगी.
वहीं, आज अशोक गहलोत के बाद अब सचिन पायलट भी सोनिया गाँधी से मुलाकात करने वाले हैं. शाम सात बजे तक आलाकमान राजस्थान को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकता है. अब तो सोनिया गाँधी और सचिन पायलट की मुलाकात के बाद ही राजस्थान के सीएम को लेकर स्थिति साफ़ हो सकेगी.
पाकिस्तान: शाहबाज-इमरान का ऑडियो लीक, अब आर्मी चीफ बाजवा का टेप आएगा सामने?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…