नई दिल्ली, Ashok Gehlot on BJP राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सचिवालय में बेटे सोमवार मीडिया से बातचीत की. इस दौरान वह जमकर बीजेपी पर बरसे. जहां उन्होंने नड्डा के दौरे को करौली की घटना से जोड़ते हुए खूब आरोप लगाए.
सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत से जब राजस्थान सचिवालय के बाहर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब अपने बीजेपी पर हमले से दिया. उन्होंने कहा, ये (भाजपा) आग लगाने आते हैं, और आग लगा कर चले जाते हैं. आग लग गयी है.’
अशोक गहलोत ने इसी बीच अपना जुबानी हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ‘मैं देशवासियों को कहना चाहूंगा कि ये देश के अंदर बहुत खतरनाक दौर है . संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं, लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है. मैं बार-बार दोहरा रहा हूं, इन्होने हिंदु-मुस्लिम कर दिया देश के अंदर. उन्होंने आगे कहा, महात्मा गांधी कहते थे, हिंदू होने का मुझे गर्व है, अपने-अपने धर्म को सब मानते हुए दूसरे धर्म का भी मान-सम्मान करो. ये बात बिकुल सही है लेकिन जिस रूप में इन्होने घिनौना काम किया है, प्रधानमंत्री जी को चाहिए आगे आकर नेशन को संबोधित करें. कंडेम करें वो हिंसा को, देश के अंदर कानून का राज स्थापित रहनी चाहिए, चाहे हिंसा किसी भी पक्ष के द्वारा हो.’
अपनी पार्टी कांग्रेस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, उन लोगों की बोलती बंद हो जानी चाहिए जो कांग्रेस से मुक्त भारत की बात करते हैं. कांग्रेस तो मुख्त होगी नहीं बल्कि ये लोग खुद मुक्त हो जाएंगे. आपको बता दें कि इस वक़्त करैली में मध्यरात्रि तक लगाए गए कर्फ्यू को बढाकर अब प्रशासन द्वारा 7 अप्रैल तक कर दिया गया है.
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान…
नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सूत्रों के मुताबिक इस शादी में…
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…