आसनसोल, देश के चार राज्यों की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में चार सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इन चारों ही सीटों पर भाजपा की हार हुई है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा ने लगभग तीन लाख वोटों से जीत हासिल की, जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के ही बाबुल सुप्रियो ने 9,904 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं, बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राजद के अमर पासवान ने जीत दर्ज की, तो महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी जयश्री जाधव ने 18 हज़ार वोटों से जीत हासिल की. इन सभी सीटों में से आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी की जीत बहुत ज्यादा मायने रखती है, क्योंकि ये पहली बार है जब तृणमूल ने आसनसोल में अपना परचम लहराया है.
बता दें आसनसोल सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के भाजपा सांसद के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद खाली हो गई थी. यहीं से बाबुल सुप्रियो ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का कमल खिलाया था. वहीं, टीएमसी में शामिल होने के बाद उन्हें कोलकाता के बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें तृणमूल के लिए आसनसोल इसलिए इतनी ख़ास है क्योंकि अब तक तृणमूल ने कभी भी इस सीट पर जीत दर्ज नहीं की थी. पिछले दो बार से इस सीट पर भाजपा का कब्ज़ा था, जबकि उससे पहले यहाँ लेफ्ट का शासन था. यह पहली बार है जब टीएमसी ने यहाँ से जीत दर्ज की है.
आसनसोल में बिहारी बाबू कहे जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने कमाल कर दिया है. उन्होंने तीन लाख से ज्यादा वोटों से भाजपा की अग्निमित्र पॉल को मात दी है. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा की जीत पर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि उन्हें अपने से ज्यादा शत्रुघ्न सिन्हा के जीत की ख़ुशी है. आसनसोल सीट पर बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा की जीत के बाद तृणमूल कार्यकर्ता बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. यहाँ से जीत के बाद ढोल-नगाड़े के साथ तृणमूल कार्यकर्त्ता नाचकर जश्न मनाते दिख रहे हैं.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…