Advertisement

सीएम योगी ने हैदराबाद का नाम बदलने के ऐलान पर ओवैसी ने साधा निशाना, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में एक रोडशो के दौरान हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का ऐलान किया था। इसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उनपर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद का नाम बदलने का आपका ये ख्वाब, ख्वाब […]

Advertisement
सीएम योगी ने हैदराबाद का नाम बदलने के ऐलान पर ओवैसी ने साधा निशाना, जानें क्या कहा?
  • November 27, 2023 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में एक रोडशो के दौरान हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का ऐलान किया था। इसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उनपर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद का नाम बदलने का आपका
ये ख्वाब, ख्वाब ही रहेगा।

क्या बोले ओवैसी?

असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम देख रहे हैं कि यूपी के सीएम यहां आए। ओवैसी ने कहा कि उनका एक पेटेंट डायलॉग है कि हम नाम बदल देंगे, उनको कुछ और आता ही नहीं।उन्होंने आगे कहा कि अरे भाई! आप हैदराबाद का नाम नहीं बदल सकते। आपका ये ख्वाब, ख्वाब ही रहेगा। उन्होंने कहा कि अमित शाह बोल रहे हैं कि मैं रिजर्वेशन खत्म कर दूंगा. आप यहां हार रहे हैं, पहले आकर देख लो।

सीएम योगी ने क्या कहा था?

इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना के महबूब नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर भाजपा (BJP) सत्ता में आई तो महबूब नगर का नाम बदलकर पलामुरू किया जाएगा। इसके बाद सीएम योगी ने कुमारम भीम आसिफाबाद जिले में भी एक रैली की, यहां उन्होंने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का ऐलान किया था।

Advertisement